Advertisement

UP: कोरोना की दूसरी लहर, 3 अप्रैल तक लखनऊ के सभी कोर्ट बंद, मॉल सील

कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद 1 अप्रैल को यूपी में एक दिन में 2600 नए केस सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 935 केस अकेले राजधानी लखनऊ में दर्ज हुए हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर राजधानी के सभी कोर्ट तीन अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. 

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • न्यायिक अधिकारियों के साथ 20 लोग हुए कोरोना संक्रमित
  • लखनऊ में 24 घंटे में सामने आए 935 नए केस
  • कोरोना नियमों के उल्लंघन पर मॉल सील 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी न्यायालय 3 अप्रैल तक बंद रहेंगे. जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिका​रियों सहित 20 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ये निर्णय​ लिया गया है. दो अप्रैल और तीन अप्रैल जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें बंद रहेंगी. बता दें कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 935 नए केस सामने आए हैं. 

Advertisement

लखनऊ में जिला जज व सीजीएम सहित लगभग 20 न्यायिक कार्य से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसके बाद लखनऊ के अधीन आने वाली सभी अदालतों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यायालय में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. दीवानी कोर्ट परिसर जनपद न्यायाधीश परिसर संपूर्ण न्यायालय परिसर व पुराने हाईकोर्ट परिसर को सेनेटाइज करने के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है. अब लखनऊ में फौजदारी के 2 अप्रैल और 3 अप्रैल के मामलों की सुनवाई, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को हो सकेगी. वहीं दीवानी के मामलों की सुनवाई 19 और 20 अप्रैल को की जाएगी.


नहीं थम रही रफ्तार
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. हालांकि वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई गई है. गुरुवार को 45 वर्ष के पार वालों को टीका लगना शुरू हो गया. बावजूद इसके संक्रमण के मामलों में दिन व दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. एक अप्रैल को एक साथ 935 नए केस सामने आने के आंकड़े अब डराने लगे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा राजधानी में जमकर सख्ती भी की जा रही है. 

Advertisement

मॉल किया गया सील 
लखनऊ के सबसे बड़े मॉल को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया है. यहां के फन मॉल पर कोविड-19 प्रोटोकाल के उल्लंघन करने के लिए प्रशासन ने ये कार्रवाई की है. पूरे फन मॉल को अनिश्चितकाल के लिए सील कर दिया. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फन मॉल के अलावा गोमती नगर में एक बार भी सील कर दिया गया. जिला प्रशासन के मुताबिक इससे पहले नोटिस दिए जा चुके थे, फिर भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement