Advertisement

पुणे में कोरोना की बेलगाम रफ्तार, 24 घंटे में 4447 नए केस और 80 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना एंटीजन टेस्ट (फोटो-PTI) कोरोना एंटीजन टेस्ट (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • पुणे में 4447 नए केस, 80 लोगों की मौत
  • कुल मरीजों का आंकड़ा 1.93 लाख के पार

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हो गई है. अब अकेले पुणे में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 93 हजार को पार कर गया है, जिसमें 4575 लोगों की मौत हो चुकी है. पुणे में बढ़ते केस से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement

पुणे के बिगड़ते हालात को देखते हुए खुद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार मैदान में उतर गए हैं और अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. शरद पवार ने कहा कि पुणे में 25 से 30 फीसदी लोग सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहन रहे और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि कोरोनोवायरस रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आइसोलेशन की सुविधाएं नई इमारतों में उपलब्ध कराई जानी चाहिए. ऑक्सीजन सहित विभिन्न सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस समय पर और तुरंत जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जिनका जन्म पुणे में हुआ था, और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी सरकार द्वारा उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा करने के लिए कल शहर का दौरा किया. डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोगों से अपील की कि वे वायरस से निपटने में अपनी भूमिका निभाएं और कोरोना नियमों का पालन करें.

Advertisement

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 9 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अभी 2 लाख से अधिक एक्टिव केस है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement