Advertisement

मुंबई में सख्ती, वैक्सीन की डबल डोज के बाद भी एयरपोर्ट पर दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब जो भी शख्स दूसरे देश से मुंबई लैंड करेगा, उन्हें अपने साथ कोरोना की आरटी पीसीआर रिपोर्ट रखनी अनिवार्य होगी. ऐसा नहीं होने पर राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी.

मुंबई में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए सख्ती ( पीटीआई) मुंबई में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए सख्ती ( पीटीआई)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • मुंबई में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए सख्ती
  • दो वैक्सीन लगने के बाद भी दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट

कोरोना के फिर बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. अभी के लिए केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. एक तरफ केरल में तीस हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो महाराष्ट्र भी लगातार चार हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर रहा है. अब इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नए नियम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

मुंबई में इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए सख्ती

राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब जो भी शख्स दूसरे देश से मुंबई लैंड करेगा, उन्हें अपने साथ कोरोना की आरटी पीसीआर रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं होने पर राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी. ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अब वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. ऐसे में अब पुराने नियमों को भी और ज्यादा सख्त कर दिया गया है और सभी से इनका पालन करने की अपील की गई है.

आदेश में ये भी बताया गया है कि नए नियम मिडिल ईस्ट, यूरोप और साउथ अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा. ऐसे में किसी को भी रियायत नहीं दी जा रही है और तीसरी लहर की आशंका के बीच पूरी सावधानी बरती जा रही है.

Advertisement

पहले भी आया था आदेश

दो हफ्ते पहले भी राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया था. उस आदेश के मुताबिक यात्रियों को महाराष्ट्र में एंट्री से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी रहेगा. दोनों वैक्सीन लगना तो जरूरी है ही, इसके अलावा दूसरी वैक्सीन को लगे भी 14 दिन होना अनिवार्य रहेगा. ये भी कहा गया था कि अगर कोई यात्री इन मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है तो उन्हें कोरोना की निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. वो रिपोर्ट भी 72 घंटे पुरानी होनी चाहिए.

इसका मतलब राज्य सरकार ने अपने नए आदेश में सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी है. अब ये सख्ती भी इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. इस वेरिएंट के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 4,654  नए मामले सामने आए हैं, वहीं 170 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement