Advertisement

कंगना को काबू में करने में जुटी महाराष्ट्र सरकार, लेकिन कोरोना पर नहीं लगा पा रही रोकथाम

कंगना रनौत को काबू में करने के लिए पूरी महाराष्ट्र सरकार जुटी है, लेकिन कोरोना पर लगाम नहीं लगा पा रही है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के करीब 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो-PTI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच अदावत बढ़ती जा रही है. शिवसेना नियंत्रित बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के कथित अवैध निर्माण को तोड़ दिया है, जिसके बाद से ही कंगना, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बिफरी पड़ी हैं. कंगना को काबू में करने के लिए पूरी महाराष्ट्र सरकार जुटी है, लेकिन कोरोना पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के करीब 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. एक दिन में सामने आने वाले मरीजों का नया रिकॉर्ड है. बुधवार को महाराष्ट्र में 23 हजार 816 नए मामले सामने आए. इससे तीन दिन पहले एक दिन में 23 हजार 350 नए मामले सामने आए थे. अब महाराष्ट्र में कुल मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के करीब पहुंच गया है.

फडणवीस बोले- कंगना नहीं कोरोना पर ध्यान दें उद्धव
इस मसले पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार जितनी क्षमता कंगना रनौत के मसले पर लगा रही है, अगर उसका 50 फीसदी भी कोरोना से लड़ाई में लगा लेती तो इतने लोगों की जान ना जाती. महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि उनकी लड़ाई कंगना से है ना कि कोरोना से. कोरोना से कितने लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 27 हजार से अधिक लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कुल मरीजों का आंकड़ा 9 लाख 67 हजार 349 है, जिसमें से 27 हजार 787 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को ही महाराष्ट्र में 325 लोगों की मौत हुई थी. अब तक 7 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 61 हजार से अधिक है. अकेले पुणे में 65 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

जिस बीएमसी ने कंगना रनौत के दफ्तर को 24 घंटे के नोटिस के बाद तोड़ दिया, वह कोरोना को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को 2227 नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हो गई. अब मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 60 हजार को पार कर गई है, जिसमें करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में अब तक महज 48 लाख सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. इसमें से 9 लाख 67 हजार लोग संक्रमित मिले हैं. यानी करीब 20 फीसदी लोग संक्रमित हैं. 16 लाख से अधिक लोग क्वारनटीन हैं, जबकि 37 हजार से अधिक अलग-अलग सरकारी जगहों पर क्वारनटीन हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement