Advertisement

महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिए संकेत

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 1 मई तक टोटल लॉकडाउन है, जिसे 15 दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

महाराष्ट्र में 1 मई को खत्म हो रहा है लॉकडाउन. (फाइल फोटो-PTI) महाराष्ट्र में 1 मई को खत्म हो रहा है लॉकडाउन. (फाइल फोटो-PTI)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन 15 दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बात की तरफ इशारा किया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन बढ़ेगा, ये तय है, लेकिन कितने दिन का बढ़ेगा, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. महाराष्ट्र में 1 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, जिसे 15 मई तक और बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को बताया कि राज्य में 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन पर चर्चा की गई है. लॉकडाउन बढ़ेगा, ये तय है. कितने दिन के लिए बढ़ेगा. ये 15 दिन का होगा या कम. इस पर आखिरी दिन फैसला लेंगे. मुझे लगता है कि ये 15 दिन के लिए बढ़ सकता है."

राजेश टोपे ने ये भी बताया कि 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू नहीं होगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की कमी की वजह से 1 मई से 18 साल से ऊपर के लिए वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू नहीं होगा. उनका कहना है कि अभी डेढ़ लाख डोज हैं. सप्लाई ही नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि भारत बायोटेक अगले दो महीने में 20 लाख डोज देने वाली है. जबकि सीरम ने हर महीने कोविशील्ड के 1 करोड़ डोज देने का वादा किया है. 

Advertisement

सीएम बोले- सबको फ्री लगेगा टीका
वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी. सीएम ने कहा, "सभी को मुफ्त में टीका दिया जाएगा, लेकिन टीकाकरण केंद्र पर भीड़ ना हो इसका ख्याल रखा जाए. 1.5 करोड़ लोगों को हम टीका लगा चुके हैं ये एक रिकॉर्ड है. वैक्सीन की सप्लाई कैसी हो, इसकी प्लानिंग कर जल्द ऐलान किया जाएगा."

वहीं, सीएम उद्धव के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए चॉइस नहीं है, बल्कि ये हमारी ड्यूटी है. 

एक अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र में 5.77 करोड़ लोग 18 से 44 साल की उम्र के बीच के हैं. इतने लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए 6,500 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है. जबकि 12 करोड़ डोज की जरूरत होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement