Advertisement

Third wave: मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है, महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य का दावा

इंडिया टुडे टीवी कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात की है. इस दौरान महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
राजदीप सरदेसाई
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • इंडिया टुडे ने विशेषज्ञों से उनकी राय जानी
  • सभी डॉक्टरों ने लोगों से न घबराने की अपील की

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात की है. इस दौरान महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है. वहीं डॉक्टर हेमंत ठाकर ने कहा कि अगले छह सप्ताह में भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में गिरावट देखी जा सकती है. यहां पढ़ें बातचीत के मुख्य अंश. 

Advertisement

सवाल: मुंबई में पिछले 24 घंटों में 2,500 से अधिक कोरोना के नए केस मिले, क्या यह चिंता का विषय है? क्या ओमाइक्रोन के कारण मामलों में वृद्धि हुई है? क्या मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है?

जवाब: डॉ शशांक जोशी - मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो गई है. यह चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. चार दिन पर केस डबल हो रहे हैं. जो नए केस मिल रहे हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं. संख्या बड़ी है लेकिन हम उससे निपट सकते हैं. नए मामलों के बढ़ने का कारण ओमिक्रॉन है. 80 फीसदी नए केस में जीनोम सिक्वेंसिंग ओमिक्रॉन दिखाएगा. 

सवाल: आप अस्पतालों में क्या देख रहे हैं, आप भी इसकी पुष्टि करते हैं?

जवाब: रिलाइंस अस्पताल के डॉ हेमंत ठाकरे- हम गंभीर मरीजों को नहीं देख रहे हैं. तीसरी लहर आने वाली है लेकिन हमें चिंता नहीं करनी चाहिए. इसका प्रसार तेज है लेकिन यह एक सामान्य सर्दी या फ्लू की तरह है. ओमिक्रॉन डेल्टा की जगह लेगा और आबादी के बीच से गुजरेगा. मुंबई में एक दिन में 10 हजार से अधिक मरीज आ सकते हैं लेकिन गिरावट भी तेज होगी. घबराना नहीं चाहिए. भारत में अगले डेढ़ महीने ओमिक्रॉन के मामलों में गिरावट होगी. हमें डॉक्टरों के निर्देशों का पालन करना चाहिए. 

Advertisement

सवाल: क्या आपको भी हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं? क्या लक्षण हैं?

जवाब: मैक्स हेल्थकेयर के आंतरिक चिकित्सा निदेशक डॉक्टर रोमेल टिक्को- दिल्ली में मामले बढ़े हैं लेकिन वे हल्के लक्षण वाले हैं. ये ओमिक्रॉन है. इसके लक्षण में बुखार, गले में खराश, नाक बहना, थकान, पीठ दर्द और सिरदर्द शामिल है. कई मामलों में स्वाद और गंध नहीं जा रहा है. लेकिन ओमिक्रॉन के प्रति लापरवाही नहीं बरत सकते. अभी बड़ा जोखिम है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement