Advertisement

कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य मंत्रालय के कई अधिकारी, जारी किए गए सख्त निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत फिजिकल मीटिंग या कॉन्फ्रेंस पर भी मनाही है. समूह में लंच नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (फाइल फोटो- ANI) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (फाइल फोटो- ANI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर्मचारियों के लिए जारी किए निर्देश
  • दफ्तर में मास्क लगाना जरूरी, बेवजह घूमने पर रोक

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. निर्माण भवन में मंत्रालय के दफ्तर और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीनस्थ दफ्तरों को लेकर फिर से गाइडलाइन जारी की गई है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के कई अधिकारी और कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जारी गाइडलाइन के मुताबिक, दफ्तर में मॉस्क लगाना जरूरी है. साथ ही जिन कर्मचारी को बुखार या कोरोना के कोई लक्षण नहीं है वहीं दफ्तर आ सकेंगे. इसके अलावा दफ्तर कॉरिडोर में भीड़ नहीं करने और ना ही बेवजह घूमने को कहा गया है.

समूह में लंच ना करने के निर्देश

ये भी कहा गया है कि अगर संभव हो तो सेंट्रलाइज्ड एसी का इस्तेमाल ना करें. साथ ही फिजिकल मीटिंग या कॉन्फ्रेंस पर भी मनाही है. समूह में लंच नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं. फाइलों का फिजिकल मूवमेंट पर भी रोक लगाई गई है. हमेशा सैनिटाइजेशन के लिए निर्देश दिया गया है. वहीं लिफ्ट की बजाए सीढ़ियों के इस्तेमाल पर जोर देने को कहा गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

गाइडलाइन में इधर-उधर ना थूकने को कहा गया है. साथ ही दूसरे सहयोगी का फोन/मोबाइल इस्तेमाल ना करने और अफवाह ना फैलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंडिंस को ध्यान रखने के लिए कहा गया है. भवन परिसर में एंट्री लेते समय या अंदर में किसी के साथ चलते या बैठते हुए एक मीटर की दूरी बनाए रखने के निर्देश हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 हो चुकी है. अब तक 1 लाख 303 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं देश भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement