Advertisement

Omicron: 'नए डर' के बीच वैक्सीनेशन ड्राइव में बदलाव, मुंबई में अब रात 10 बजे तक लगेगा टीका

Mumbai vaccination time Extended: मुंबई में पहले वैक्सीनेशन सेंटर 5 बजे तक ही खुले रहते थे, जिसके कारण काम पर से लौटने वाले ज्यादातर लोगो को वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं मिल पाती थी. अब मुंबई में रात में भी वैक्सीनेशन की सुविधा मिल सकेगी.

मुंबई में कोरोना वैक्‍सीनेशन अब रात के 10 बजे तक हो सकेगी (पीटीआई) मुंबई में कोरोना वैक्‍सीनेशन अब रात के 10 बजे तक हो सकेगी (पीटीआई)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • मुंबई में 5 बजे के बाद भी लगेगा कोरोना का टीका
  • नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा सुविधा का फायदा

Mumbai vaccination time Extended: देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों (Omicron cases) के बीच महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में वैक्‍सीनेशन (Mumbai corona Vaccination) का समय बढ़ाया जा रहा है. जिसके तहत अब लोग रात में भी टीकाकरण करवा सकते हैं.

मुंबई में टीकाकरण की सुविधा अब शाम को 6 बजे से रात 10 बजे तक भी उपलब्ध रहेगी. मुंबई के प्रत्येक विभाग में प्रयोग के तौर पर रात में चलने वाली वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई है. मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 225 नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisement

#CoronavirusUpdates
14th December, 6:00pm

Positive Pts. (24 hrs) - 225
Discharged Pts. (24 hrs) - 206

Total Recovered Pts. - 7,44,990

Overall Recovery Rate - 97%

Total Active Pts. - 1769

Doubling Rate - 2563 Days
Growth Rate (7 Dec - 13Dec)- 0.03%#NaToCorona

— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) December 14, 2021

ओमिक्रॉन से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

मुंबई में इस तरह के वैक्सीनेशन ड्राइव के शुरू करने से नौकरीपेशा लोगों को सबसे बड़ा फायदा होगा. काम पर से घर वापस लौटने वाले लोगों के लिए वैक्सीन लेना अब आसान हो जाएगा. इससे पहले वैक्सीनेशन सेंटर 5 बजे तक ही खुले रहते थे, जिसके कारण काम पर से लौटने वाले ज्यादातर लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं मिल पाती थी. अब मुंबई में रात में भी वैक्सीन लोग लगवा सकेंगे. सरकार ने रेलवे स्टेशन के नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का निर्णय किया है. 

Advertisement

इसी बीच दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट के नए मामले सामने आए हैं. दिल्‍ली में मंगलवार को 4 नए मामले सामने आए थे. वहीं महाराष्‍ट्र में आठ और नए केस सामने आए थे. इस तरह भारत में दक्षिण अफ्रीका में मिले इस वैरिएंट के कुल मामले 61 हो गए हैं. 

रिपोर्ट- एजाज खान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement