Advertisement

Covid Cases In India: देशभर में कोरोना से 20 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा केस मिले

देशभर में कोविड के 2 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की कोविड से मौत हो गई. वहीं देश के 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिले हैं. इसमें राजधानी दिल्ली टॉप पर है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • देश में अब तक 5,24,323 मरीजों की मौत हुई
  • सबसे ज्यादा केस राजधानी दिल्ली में मिले

कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2259 केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि ये आंकड़ा पिछले दिन से कम है. लेकिन कोविड से होने वाली मौतें अभी भी डरा रही हैं. दरअसल कोविड-19 ने पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की जान ले ली.

बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के  4,31,31,822 मरीज मिल चुके हैं. वहीं देश के 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस मिले हैं. इसमें दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के 520 मरीज मिले हैं, जबकि केरल में 501, महाराष्ट्र में 316 केस, हरियाणा में 267 मरीज और यूपी में 129 केस सामने आए हैं.

Advertisement

मतलब साफ है कि इन 5 राज्यों में 76.72 केस सामने आए हैं. जबकि 23.02% नए केस सिर्फ दिल्ली में मिले हैं. जबकि देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.75% हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,614 मरीजों ने कोरोना को मात दी. जिससे देशभर में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या 4,25,92,455 हो गई.

देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,044 हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 375 लोगों ने कोरोना को हराया. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 15,12,766 वैक्सीन की डोज दी गईं. जबकि 4,51,179 लोगों के सैंपल लिए गए.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement