Advertisement

उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू लागू, Omicron का राज्य में अभी सिर्फ एक केस

उत्तराखंड में भी प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की है.

दिलीप सिंह राठौड़
  • देहरादून,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • उत्तराखंड सरकार ने लिया नाइट कर्फ्यू का फैसला
  • 19 राज्यों में 500 से ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित हैं

देश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. रोजाना बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है. अब उत्तराखंड में भी प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की है.


उत्तराखंड में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ़्यू रहेगा. इस दौरान किसी को भी बिना काम के निकलने की मनाही होगी. हालांकि सभी आवश्यक सेवाएं इस दौरान भी जारी रहेंगी. हालांकि प्रदेश में ओमिक्रॉन का अबी एक ही केस है. 

Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 500 पार हो गई है. इसके साथ ही देश के 19 राज्यों में इन नए वैरिएंट ने अपनी पकड़ बना ली है. ऐसे में सरकारें सावधानी बरत रही हैं.

इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. गौरतलब है कि इस दौरान सिर्फ जरूरी काम के लिए ही आवागमन की छूट रहेगी. अन्यथा किसी को भी घर से बाहर बिना काम के निकलने की इजाजत नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement