Advertisement

तेलंगाना: शादी में दावत खाने गए 87 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

मामला तेलंगाना के निजामाबाद का है जहां एक शादी में शामिल होने वाले कोई दस नहीं, बीस नहीं बल्कि 87 लोगों में कोरोना पाया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशीष पांडेय
  • निजामाबाद ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • करीब चार सौ लोगों ने शादी में लिया था हिस्सा
  • स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगा दिया है कैंप
  • तेलंगाना के जिला निजामाबाद का है मामला

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, फिर भी राज्य सरकारें शादियों में इकट्ठी होने वाली भीड़ पर काबू नहीं कर पा रही हैं. इसका परिणाम ये हो रहा है कि एक ही शादी में से कोरोना के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला तेलंगाना के निजामाबाद का है जहां एक शादी में शामिल होने वाले कोई दस नहीं, बीस नहीं बल्कि 87 लोगों को कोरोना पाया गया है.

Advertisement

बीते दिनों निजामाबाद जिले के सिद्दपुर गांव के रहने वाले अतिथियों ने पड़ौसी गांव में हो रही एक शादी में हिस्सा लिया. जिसमें करीब चार सौ लोगों ने हिस्सा लिया था. लेकिन ये शादी उनके लिए भोजन की दावत से अधिक कोरोना की दावत साबित हुई, जिसके कारण अब 87 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद निजामाबाद के स्वास्थ्य विभाग में हंगामा मच गया है.

संक्रमित मरीजों में से बहुत से लोग अब निजामाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. जिला के मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सिद्दपुर गांव में एक कैंप भी लगा दिया है. आपको बता दें कि निजामाबाद महाराष्ट्र राज्य से सटा हुआ जिला है जहां एक ही दिन में यानी रविवार के दिन में ही 96 कोरोना मामले पाए गए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस अब अपने चरम पर पहुंच गया है. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. बीते चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं. इससे पहले देश में 16 सितंबर, 2020 के दिन सबसे अधिक मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे.

अगर बात तेलंगाना की करें तो तेलंगाना सरकार की कोविड-19 को डेडिकेटेड वेबसाइट के अनुसार 3 अप्रैल तक राज्य में कुल 3,12,140 कोरोना मामले हो चुके हैं. कोरोना के कारण राज्य में अब तक 1717 लोगों की मौत हो गई है. बीते चौबीस घंटे में ही कोरोना के 1321 नए मामले पाए गए हैं और 5 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस समय राज्य में कोरोना के 7,923 एक्टिव मामले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement