Advertisement

Omicron in Delhi: दिल्ली में भीड़ पर सख्ती, नियम तोड़ने पर सीलमपुर के 3 बाजार सील, कई और बाजारों पर एक्शन की तैयारी

लापरवाही करने और नियम तोड़ने पर सरकार ने सीलमपुर के तीन बाजारों को 30 दिसंबर यानी बीते दिन गुरुवार की शाम चार बजे से आज (31 दिसंबर) रात 10 बजे या अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • दिल्ली के बाजारों में उमड़ रही बेतहाशा भीड़
  • कोरोना के नियमों की अनदेखी पड़ गई भारी

दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है. दिल्ली सरकार ने भीड़ पर सख्ती करने औऱ नियम तोड़ने पर उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) के सीलमपुर के तीन बाजारों को सील कर दिया. इसके साथ ही कई और बाजारों पर भी एक्शन की तैयारी की जा रही है. बता दें कि सरोजनी मार्केट, जनपथ और लाजपत नगर मार्केट में भी बेकाबू भीड़ कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है.

Advertisement

बाजारों में उमड़ रही बेहताशा भीड़ को काबू करने के लिए सरकार लगातार अपील कर रही है. लेकिन लापरवाही करने और नियम तोड़ने पर सरकार ने सीलमपुर के तीन बाजारों को 30 दिसंबर यानी बीते दिन गुरुवार की शाम चार बजे से आज (31 दिसंबर) रात 10 बजे या अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. 

एजेंसी के मुताबिक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने गुरुवार को जारी आदेश में सीलमपुर फल मंडी से थाना रोड मंडी; सीलमपुर में सी, डी एंड एफ ब्लॉक मार्केट और नेहरू मार्केट को 31 दिसंबर की रात 10 बजे या अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है.

कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ रही है


सीलमपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, शरत कुमार ने कहा कि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि इन बाजारों में भीड़ बेकाबू होती जा रही है. दुकानदार और आमजन कोविड के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ रही थी. लिहाजा कार्रवाई करते हुए तीनों बाजारों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि बाजार संघ की बैठक बुलाई गई, इसमें बाजार संघ के पदाधिकारियों को ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे और इसके प्रसार की रोकथाम के बारे में बताया गया.

Advertisement

बाजारों में उमड़ रही भीड़

एजेंसी के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिणपूर्व) विश्वेंद्र ने कहा कि फिलहाल उन बाजारों पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है, जहां भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. इस क्रम में क्षेत्र के चार से पांच बाजार हैं.

इन बाजारों में बढ़ाई निगरानी

उन्होंने कहा कि ग्रेटर कैलाश -1, साउथ एक्सटेंशन -1, लाजपत नगर, आईएनए और नेहरू प्लेस के बाजारों में विशेष प्रवर्तन दल तैनात किए जाएंगे ताकि येलो अलर्ट के प्रतिबंधों और कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके.
 

सरोजनी मार्केट और लाजपत नगर मार्केट में भी अनदेखी

दिल्ली की सरोजनी मार्केट, लाजपत नगर मार्केट और जनपथ में भी रोजाना भीड़ उमड़ रही है. हाल ही में दिल्ली के सरोजनी मार्केट का एक वीडियो भी वारयल हुआ था, जिसमें बेतहाशा भीड़ दिखाई दे रही थी, इसे लेकर भी चेतावनी जारी की गई, लेकिन लोगों की लापरवाही जारी है. वहीं लाजपत नगर मार्केट और जनपथ में भी कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement