Advertisement

Omicron: 'न ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी-न ICU की', ओमिक्रॉन होने पर मरीजों को कितना खतरा?

भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने भारत में दूसरी लहर का सटीक अंदेशा जताया था. ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी भी भारत के लिए बड़ा खतरा है. विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ लोग बहुत सामान्य लक्षणों की बात कहकर लापरवाह हो जाते हैं, यह ठीक नहीं है.

बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर जागरूक करता मेडिकल स्टाफ.  (Photo: PTI) बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर जागरूक करता मेडिकल स्टाफ. (Photo: PTI)
अतुल कुशवाह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • डेल्टा की तुलना में 60 से 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है ओमिक्रॉन
  • डॉक्टर बोले: सामान्य लक्षणों को देखकर लापरवाह हो जाना खतरनाक

भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने भारत में दूसरी लहर का सटीक अंदेशा जताया था. ऐसे में तीसरी लहर (third wave) की चेतावनी भी भारत के लिए बड़ा खतरा है. देश में अब तक चौबीस से ज्यादा राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस सामने आ चुके हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ लोग बहुत सामान्य लक्षणों की बात कहकर लापरवाह हो जाते हैं, यह ठीक नहीं है. कोरोना में जानलेवा बने डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन का खतरा भी बना हुआ है.

Advertisement

डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन 60 से 70 फीसदी तक अधिक संक्रामक

बीते साल अप्रैल मई के महीने में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के कारण बीमार हुए लोगों के फेफड़े पर वायरल ने अटैक कर दिया था. उस समय सांस लेना भी मुश्किल हो गया था. ऑक्सीजन की किल्लत हो गई थी. क्या ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा के मुकाबले हल्के हैं? एम्स के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय राय ने कहा कि जो डेटा आ रहा है, उसके अनुसार, राहत देने वाली बात यह है कि यह डेल्टा की तुलना में माइल्ड है. साउथ अफ्रीका में भी यही पाया गया था. साउथ अफ्रीका मेडिकल एसोसिएशन में बाकायदा इसकी रिपोर्ट भी प्रकाशित की है. यूके में भी रिपोर्ट्स प्रकाशित हुई हैं. यह डेल्टा की तुलना में 60 से 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है.

Advertisement

ओमिक्रॉन में अब तक नहीं आई गंभीर नौबत

क्या ओमिक्रॉन के मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है? इसके जवाब में दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि एक भी मामले में मरीज को आईसीयू, ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है, रूम ऑक्सीजन पर ही मेंटेन कर रहे थे, सभी मरीज सामान्य थे, सभी ठीक हो चुके हैं. 

ऐसे में सवाल है कि क्या अल्फा और डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन का असर फेफड़े पर नहीं हो पा रहा है? इसके जवाब में डॉक्टर सर गंगाराम अस्पताल के धीरेन गुप्ता ने कहा कि ओमिक्रॉन पुराने वैरिएंट की तुलना में ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. ओमिक्रॉन में खांसी, जुकाम जैसे लक्षण होते हैं. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन जापान में ज्यादा सटीक स्टडी की गई है. इसके अनुसार, ओमिक्रॉन सांस के रास्तों को बहुत अधिक प्रभावित करता है.

...इस वजह से भारत में अस्पताल हो सकते हैं ओवरफुल

अब तक देखा जा रहा है कि ओमिक्रॉन से संक्रमण ज्यादा है, अस्पताल जाने की नौबत कम फिर भी सावधानी क्यों जरूरी है? इस पर सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर धीरेन गुप्ता का कहना है कि रिस्क कम है, डेल्टा से प्रभावित 100 में से 15 को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ी थी. वहीं ओमिक्रॉन में 100 में से एक या दो लोगों को अस्पताल जाना पड़ा है. भारत में अगर मरीज बढ़े तो अस्पताल ओवरफुल हो सकते हैं, ये हमारी मेजर प्रॉब्लम हो सकती है, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क पहनकर रखना चाहिए. भीड़ में जाने से बचने की जरूरत है. हाथ धुलते रहना चाहिए.

Advertisement

सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप नायर का कहना है कि देश में बच्चों को वैक्सीन जरूर लगनी चाहिए. देश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हम इंतजार कर रहे थे कि बच्चों का वैक्सीनेशन कब शुरू होगा. वाकी लोग वैक्सीनेशन से सुरक्षित हो चुके हैं, लेकिन बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है.

इजरायल अपने नागरिकों को लगाने लगा चौथी बूस्टर डोज

दुनियाभर के 35 से ज्यादा देश अपने नागरिकों को बूस्टर डोज दे रहे हैं. इजरायल ने तो ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए चौथी बूस्टर डोज देनी शुरू कर दी है और वो ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन चुका है. इजरायल में बूस्टर डोज को लेकर शेबा मेडिकल सेंटर की हेड प्रो. गालिया रहाव का कहना है कि वैक्सीन बेहद प्रभावी है, हार्ट पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं है. हम चौथी डोज के रिस्पांस का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement