Advertisement

देश में पहले दिन 40 लाख बच्चों को लगी Corona Vaccine

पहले दिन दिल्ली में शाम 6 बजे तक करीब 21 हजार (20 हजार 998) ऐसे बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ जिनकी उम्र 15 से 17 साल थी. सबसे अधिक वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 3687 बच्चों का हुआ जबकि सेंट्रल दिल्ली में सबसे कम 739 बच्चों का टीका लगाया गया.

पहले दिन 40 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन पहले दिन 40 लाख बच्चों का वैक्सीनेशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:33 AM IST
  • देश में पहले दिन 40 लाख बच्चों को दी गई कोरोना वैक्सीन
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, वेलडन इंडिया

देश में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते संक्रमण और खतरे को देखते हुए सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत की गई. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पहले दिन करीब 40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

दिल्ली में 21 हजार बच्चों को लगी वैक्सीन

पहले दिन दिल्ली में शाम 6 बजे तक करीब 21 हजार (20 हजार 998) ऐसे बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ जिनकी उम्र 15 से 17 साल थी. सबसे अधिक वैक्सीनेशन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 3687 बच्चों का हुआ जबकि सेंट्रल दिल्ली में सबसे कम 739 बच्चों का टीका लगाया गया.

Advertisement

हरियाणा में 55 हजार बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो वहां पहले दिन 15 से 18 साल की उम्र के 54979 बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन दी गई, जिसमें सबसे अधिक पानीपत में 8062 बच्चों को टीका दिया गया.

अंबाला में 7612, भिवानी में 989, चरखी दादरी में 2133 , फरीदाबाद में 1954, फतेहाबाद में 335, गुड़गांव में 4751 बच्चों, हिसार में 7012, झज्जर में 386, जींद में 537 बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

वाराणसी में 2805 बच्चे हुए वैक्सीनेट

वहीं वाराणसी में पहले दिन 15-18 साल के कुल 2805  बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वाराणसी के सीएमओ ने बताया कि सोमवार को युवाओं के अलावा विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 523 केंद्रों पर 17726 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 8778 लोगों को पहली खुराक और 8948 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई.

Advertisement

दक्षिणी राज्यों में भी बच्चों को दी गई वैक्सीन

दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत की गई. पहले दिन वहां कुल एक लाख 232 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहां आज कुल 4,32,725 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा वेलडन इंडिया

देश में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी की आज देश में पहले दिन 40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, वेल डन यंग इंडिया! बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात 8 बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली.

वहीं बात अगर केरल की करें तो वहां 38 हजार 417 बच्चों को पहले दिन कोरोना की वैक्सीन दी गई है. नोएडा के फेलिक्स अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर करीब 500 बच्चों का शाम तक वैक्सीनेशन हुआ. यहां जितने भी बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा. बच्चों के मां-बाप ने वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक वेटिंग एरिया में इंतजार किया लेकिन किसी को कोई समस्या नहीं हुई तो उन्हें घर भेज दिया गया.  

Advertisement

 

वैक्सीन लगवाने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. सुबह से शाम तक बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वैक्सीनेशन को लेकर कई लोगों के मन में डर भी था. लेकिन लोगों को इस बात की चिंता थी कि कहीं वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट ना हो.

पैरेंट्स बोले-वैक्सीन सुरक्षा कवच
नोएडा के फेलिक्स अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर करीब 500 बच्चों का शाम तक वैक्सीनेशन हुआ. यहां पर जितने भी बच्चे आए, उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा. पेरेंट्स का कहना था कि वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक वेटिंग एरिया में इंतजार किया. वाइटल चेकअप करवाने के बाद जब सभी चीजें नॉर्मल आई तब वे अपने-अपने घर लौटे.

खाली पेट वैक्सीन लगाने से आ सकते हैं चक्कर
फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन Dr डीके गुप्ता ने बताया कि सुबह से जितने भी बच्चों ने यहां पर वैक्सीन लगवाई है, उनमें से केवल एक बच्चे को हल्के चक्कर आए थे. ऐसे में डॉक्टर्स की टीम ने उसका तुरंत वाइटल चेकअप किया. वाइटल चेकअप पूरी तरह से सामान्य आने के बाद उसे घर भेज दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि जब बच्चे खाली पेट वैक्सीनेशन के लिए आते हैं, तब हो सकता है कि उन्हें इस तरह से हल्के चक्कर आएं, लेकिन यह वैक्सीन लगवाने की साइड इफेक्ट्स में नहीं गिना जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement