Advertisement

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 24 घंटे में 150 टन 'संजीवनी' पहुंचाई, ग्रीन कॉरिडोर बनाया ताकि देरी ना हो

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 24 घंटे में 150 टन ऑक्सीजन यूपी और महाराष्ट्र भेजी. रेलवे ने बताया कि ऐसी ट्रेनें और चलाने के लिए आंध्र प्रदेश और दिल्ली सरकार से भी बात जारी है.

ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रहा रेलवे. (फोटो-PTI) ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रहा रेलवे. (फोटो-PTI)
आशीष पांडेय
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • नासिक और लखनऊ पहुंचाई ऑक्सीजन
  • वाराणसी से लखनऊ के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी ना हो, इसके लिए रेलवे की तरफ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है. इन ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन टैंकर को ट्रेन पर लोड कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. शनिवार को रेलवे ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस से बीते 24 घंटे में 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. रेलवे के मुताबिक, शनिवार को कुल 10 कंटेनर में 150 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, शनिवार को ऑक्सीजन टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस महाराष्ट्र के नासिक और उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंची. इसके साथ ही कुछ कंटेनर नागपुर और वाराणसी में भी उतारे गए. इसके साथ ही तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार सुबह लखनऊ से चलाई गई. रेलवे ने बताया कि ऐसी और ट्रेनें चलाने के लिए आंध्र प्रदेश और दिल्ली सरकार से बात जारी है. रेलवे के मुताबिक, विशाखापट्टनम और बोकारो से टैंकर्स को रो-रो सर्विस के जरिए ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस टाइम पर पहुंचे, इसके लिए शनिवार को रेलवे ट्रैक पर ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द से जल्द ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इससे 270 किलोमीटर का रास्ता 4 घंटे 20 मिनट में ही पूरा हो गया. इस दौरान ट्रेन 62.35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement