Advertisement

कोरोना से लड़ाई के लिए बने सार्क देशों के फंड में पाकिस्तान ने दिए 3 मिलियन डॉलर

पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (सार्क) के बनाए फंड में 3 मिलियन यूएस डॉलर दिए हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-PTI) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-PTI)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

  • कोविड-19 आपातकालीन फंड में जमा किया
  • कोरोना से जंग के लिए सार्क देशों ने बनाया है फंड

पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है. दुनिया के ज्यादातर देश हर स्तर पर इससे निपटने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच, पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (SAARC) के बनाए फंड में तीन मिलियन यूएस डॉलर दिए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 आपातकालीन फंड में ये मदद की है. विदेश विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'पाकिस्तान के फैसले को सार्क सेक्रेटिएट को बताते हुए यह कहा गया है कि उनके अधीन फंड की सारी प्रक्रिया हो और इस फंड के उपयोग की औपचारिकताएं सार्क चार्टर के मुताबिक सदस्य देशों के विचार-विमर्श के जरिए किया जाना चाहिए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस संबंध में गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद और सार्क के महासचिव एसला रुवान वेराकून के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान भी चर्चा हुई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एक संस्थापक सदस्य होने के नाते, पाकिस्तान सार्क को क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच मानता है. पाकिस्तान सार्क प्रक्रिया को लेकर प्रतिबद्ध है और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए सदस्य देशों के साथ काम करना जारी रखेगा.

Advertisement

बता दें कि 15 मार्च को इसके सदस्य देशों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भारत की तरफ से शुरुआत में दिए गए 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 76 करोड़ रुपये के बाद सार्क कोविड-19 फंड बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement