Advertisement

Monsoon session: देश में कोरोना का क्या है हाल, हर्षवर्धन ने संसद में बताया

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना के संक्रमण की दर अन्य देशों के मुकाबले कम है. देश में कोविड-19 के नए मामले और मौतों पर रोक लगाने में हमें सफलता मिली है. 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 हजार से ज्यादा केस
  • स्वास्थ्य मंत्री ने लोकसभा में कोरोना पर दी जानकारी
  • 'कोरोना के मामले और मौतों पर रोक लगाने में हमें सफलता मिली'

देश में कोरोना की क्या स्थिति है, इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को लोकसभा में जानकारी दी. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना के संक्रमण की दर अन्य देशों के मुकाबले कम है. भारत में कोविड-19 के नए मामले और मौतों पर रोक लगाने में हमें सफलता मिली है. 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ज्यादातर मामले और मौतें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात में हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों से देश में कोरोना पर रोकथाम लगी. भारत में प्रति 10 लाख लोग 3,328 केस हैं और 55 मौतें हुई हैं. कोरोना से प्रभावित दुनिया के देशों में यह सबसे कम. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना काल में अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. केंद्र ने कोरोना के मामले सामने आने के बाद देशभर के शहरों में कंटेनमेंट जोन बनाए ताकि लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके.

पिछले 24 घंटे में 94 हजार से ज्यादा केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 94,372 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 लाख के पार जा चुकी है. वहीं इस वायरस से अब तक 79 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 37.7 लाख कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और यहां स्वस्थ होने की दर करीब 77.77 फीसदी है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement