Advertisement

कोरोना के नए वैरिएंट से सहमे लोग, यूपी में सीएम योगी लेंगे मीटिंग, महाराष्ट्र में चीन से आने वालों की स्कैनिंग

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के तबाही मचाने के बाद देश में भी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और इससे निपटने की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी के तहत आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है जबकि महाराष्ट्र सरकार ने चीन से लौटने वाले यात्रियों की स्कैनिंग कराने का फैसला लिया है.

चीन में कोरोना ने मचाई तबाही चीन में कोरोना ने मचाई तबाही
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से संक्रमण के मामलों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई और इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक में राज्य सरकारों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई अहम फैसले लिए हैं.

Advertisement

कोरोना पर सीएम योगी की कैबिनेट मीटिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के बाद विदेश से आने वाले लोगों के कोरोना जांच का फैसला लिया गया है,  वहीं कोरोना को लेकर गुरुवार की सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीपरिषद की बैठक बुलाई है. बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं

इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार की तरफ से सभी एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने का आदेश भी जारी किया गया है.

डिप्टी सीएम ने कहा है कि लोगों की जांच कराई जाए और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग की जाए ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके. सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करने और उनके कोविड जांच का भी निर्देश दिया गया है.

Advertisement

वहीं यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग को विदेश यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाने के लिए कहा गया है. 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत की मॉनिटरिंग की जाएगी. किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनके  लिए उपचार की व्यवस्था की जाएगी.
 
स्वास्थ्य अधिकारियों से मास्क, पीपीई किट और ग्लब्स भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लेने के लिए कहा गया है. कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है. सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं. उन्होंने लोगों से बिना जरूरत के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है.

महाराष्ट्र में विदेश से आने वालों की स्कैनिंग

वहीं बात अगर महाराष्ट्र की करें तो कोरोना की पिछली लहर में यह राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र में चीन से आने वाले लोगों के थर्मल स्कैनिंग का फैसला लिया जाएगा. जिसमें भी संक्रमण के लक्षण दिखेंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा.

बंद की जाए चीन से फ्लाइट: भूपेश बघेल

वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से चीन से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार को सबसे पहले चीन से भारत आने वाली फ्लाइट और लोगों को  रोक लगानी चाहिए.

Advertisement

केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

वहीं बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो बुधवार को कोरोना वायरस के 5 मामले दर्ज हुए हैं. इस दौरान 2642 लोगों की जांच की गई. पॉजिटिविटी रेट 0.19% है. दिल्ली में बीते 24 घंटे (बुधवार) में कोरोना से 1 मौत भी हुई है. वहीं 8 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं

दिल्ली में कोरोना वायरस के 19 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं और 3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 3 में से 2 मरीज आईसीयू में भर्ती है जबकि एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. तीनों ही मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक अहम बैठक भी बुलाई है.

कर्नाटक सरकार ने भी कसी कमर

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कर्नाटक सरकार ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार  कोविड-19 के बढ़ते मामलों, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके प्रसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, टेस्टिंग में तेजी लाने और इसे करते समय सावधानी बरतने जैसे कदमों को गंभीरता से लिया है. इसलिए, आने वाले दिनों में संक्रमण को रोकने के लिए एक बैठक बुलाई गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement