Advertisement

पीएम केयर फंड से पटना और मुजफ्फरपुर में बने 500 बेड के दो कोरोना अस्पताल

पीएम केयर फंड ट्रस्ट की तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और अहम कदम उठाया गया है. ट्रस्ट ने बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल को फंड देने का निर्णय किया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • बिहार के लिए दो कोरोना अस्पताल
  • पीएम केयर्स फंड से दिया जाएगा पैसा
  • पटना और मुजफ्फरपुर में कोरोना अस्पताल

पीएम केयर फंड ट्रस्ट की तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और अहम कदम उठाया गया है. ट्रस्ट ने बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल को फंड देने का निर्णय किया है.


प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी जानकारी साझा की गई है. पीएमओ के ट्वीट में लिखा गया है, ''पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने पटना और मुजफ्फरपुर में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 500 बेड के कोविड अस्पतालों में फंड देने का फैसला किया है. इससे बिहार में कोविड केयर में सुधार आएगा.''

Advertisement


पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि पटना के बिहटा स्थित 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन आज किया जाएगा, जबकि मुजफ्फरपुर के 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन बहुद जल्दी होगा.


ट्वीट में ये भी जानकारी दी गई है कि इन अस्पतालों में 125 वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड की सुविधा है और दोनों में 375-375 सामान्य बेड हैं. हर बेड के साथ ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था है. पीएमओ के ट्वीट में बताया गया कि इन अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ सर्विस सेना की तरफ से दी जाएगी. 

रविशंकर प्रसाद ने अदा किया शुक्रिया

पटना से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''पटना के बिहटा में PM केयर्स फंड से निर्मित इस अस्पताल के प्रारम्भ होने से पटना और बिहार के अन्य जिलों के कोरोना मरीज़ों को इलाज़ की आधुनिक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिससे इस महामारी के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और जनता को बहुत राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार कि उन्होंने बिहार के लोगों को कोरोना महामारी के बेहतर इलाज के लिए पीएम केयर्स फंड से पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड वाले कोविड अस्पताल के लिए धन राशि उपलब्ध करवाई.''

इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''पटना के बिहटा के इस कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर से सज्जित 125 ICU बेड और 375 सामान्य बेड होंगे. इस अस्पताल का संचालन भारतीय सेना के डॉक्टर करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप सदैव बिहार की चिंता करते रहे हैं और इस संकट में आपकी इस सहायता के लिए पूरा बिहार आपका आभारी है.'' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement