Advertisement

कोरोना: PM मोदी और उपराष्ट्रपति सभी राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ 14 को करेंगे बैठक

देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के सभी राज्यों के राज्यपालों  और उपराज्यपाल से कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर के 14 अप्रैल की शाम को 6:30 बजे बैठक करेंगे.

पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति राज्यपालों और उप राज्यपालों के साथ बैठक करेंगे. (फाइल फोटो) पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति राज्यपालों और उप राज्यपालों के साथ बैठक करेंगे. (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • कोरोना और वैक्सीनेशन पर होगी चर्चा
  • देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
  • राज्यपाल और उपराज्यपाल होंगे बैठक में शामिल

देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के सभी राज्यों के राज्यपालों  और उपराज्यपाल से कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर के 14 अप्रैल की शाम को 6:30 बजे बैठक करेंगे.

बता दें कि कोरोना के चलते देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना महामारी की चपेट में आकर 904 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. 

Advertisement

वहीं, इस दौरान 75,086 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 12,01,009 है. वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन की आंकड़ा 10,45,28,565 पहुंच गया है.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग की थी बैठक

इससे पहले पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग 8 अप्रैल को बैठक की थी. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू की आलोचना हो रही है लेकिन इसके प्रभाव को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है.

मुख्यमंत्रियों संग वर्चुअल बैठक के दौरान कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लापरवाही करें और आसपास के लोगों को वैक्सीन के प्रति बढ़ावा दें. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि समाज के प्रभावी लोग इस अभियान में सामने आए. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 72 घंटे में उसके संपर्क में आए 30 लोगों का पता लगाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement