Advertisement

SII के CEO अदार पूनावाला बोले- वैक्सीन को लेकर भारत पहली प्राथमिकता फिर बाकी देश

aajtak.in | हैदराबाद | 28 नवंबर 2020, 9:23 PM IST

कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को देश के तीन चोटी के प्रयोगशालाओं का दौरा किया. प्रधानमंत्री ने आज अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक के बाद पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का भी दौरा किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों से बातचीत की और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का जायजा लिया.

हाइलाइट्स

  • तीन वैक्सीन प्रयोगशालाओं के दौरे पर पीएम मोदी
  • अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में बन रहा है कोरोना वैक्सीन
  • शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों के साथ पीएम की मुलाकात
  • कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार की लंबी प्लानिंग
8:05 PM (4 वर्ष पहले)

SII के CEO बोले-PM को विस्तृत जानकारी दी गई

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का दौरा करने के बाद SII के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हमने महामारी स्तर की पुणे में सबसे बड़ी फैक्लटी तैयार की है और मांडरी में अपने नए परिसर का निर्माण किया है. पीएम मोदी को यात्रा के दौरान फैक्लटी की सुविधा और वैक्सीन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि अब तक भारत सरकार के साथ इस संबंध में कुछ भी लिखित तौर पर नहीं है कि उन्हें कितना डोज चाहिए, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि जुलाई 2021 तक यह संख्या 30 से 40 करोड़ डोज तक हो सकती है.

6:51 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना

Posted by :- Surendra Verma

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

6:45 PM (4 वर्ष पहले)

SII टीम के साथ अच्छी बातचीत हुईः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की टीम के साथ अच्छी बातचीत हुई है. उन्होंने अब तक अपनी प्रगति के बारे में विवरण साझा किया कि वे वैक्सीन  निर्माण को लेकर आगे बढ़ने के लिए किस तरह की योजना तैयार की है. साथ ही उनकी विनिर्माण सुविधा का भी जायजा लिया.

 

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

चंद्रबाबू ने PM मोदी का किया धन्यवाद

Posted by :- Surendra Verma

 

Advertisement
4:53 PM (4 वर्ष पहले)

सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma

PM नरेंद्र मोदी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच गए हैं और वह वहां वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे. 

4:31 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पुणे

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच गए हैं और थोड़ी ही देर में वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे जहां पर कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च का काम जारी है. वैक्सीन की प्रगति पर जायाज लेंगे.

 

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों से मिले पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

भारत बायोटेक में शोधकर्ताओं से मुलाकात के बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने यहां के वैज्ञानिकों को स्वदेसी कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट में अब मिली प्रगति के लिए बधाई दी है. पीएम ने कहा कि भारत बायोटेक की टीम आईसीएमआर के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है. 
 

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

PM के दौरे पर कांग्रेस का तंज

Posted by :- Panna Lal

कोरोना लैब में पीएम के दौरे पर कांग्रेस ने हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी कम्पनियों के दफ़्तर जाकर फ़ोटो खिंचवा रहे हैं और लाखों किसान दिल्ली के सड़कों  पर कराह रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि काश! PM जहाज की बजाय जमीन पर किसान से बात करते. कोरोना वैक्सीन साइंटिस्ट और शोधकर्ता ढूंढेंगे, और देश का पेट किसान पालेंगे और मोदी जी तथा भाजपाई टीवी सम्भालेंगे. 

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

भारत बायटेक में तीसरे फेज का ट्रायल

Posted by :- Panna Lal

बता दें कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक में कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है. 

भारत बायोटेक दुनिया की जानी मानी बायोटेक कंपनी है. ये कंपनी कोरोना के अलावा चिकनगुनिया, जिका, कोलेरा, मलेरिया, पोलियो, टाइफाइड समेत कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने में जुटी है. भारत बायोटेक अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन Covaxin को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रही है.

Advertisement
2:11 PM (4 वर्ष पहले)

भारत बायोटेके लैब में पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के लैब में कोराना की वैक्सीन कोवैक्सीन के निर्माण का जायजा ले रहे हैं. पीएम यहां के लैब में पहुंचे हैं और रिसर्चर से बात कर रहे हैं. 

भारत बायोटेक के लैब में पीएम मोदी
1:48 PM (4 वर्ष पहले)

भारत बायोटेक पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक लैब पहुंच गए हैं. यहां प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के निर्माण की तैयारियों का जायजा लेंगे.  

1:21 PM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से हैदराबाद पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां पर भारत बायोटेक में कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के निर्माण में हुई प्रगति का जायजा लेंगे. यहां कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है. 

भारत बायोटेक दुनिया की जानी मानी बायोटेक कंपनी है. ये कंपनी कोरोना के अलावा चिकनगुनिया, जिका, कोलेरा, मलेरिया, पोलियो, टाइफाइड समेत कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने में जुटी है. भारत बायोटेक अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन Covaxin को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रही है. 

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

जायडस के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का जायजा-पीएम

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायडस बायोटेक पार्क दौरे में कहा कि उन्होंने अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क में कोरोना के स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के विकास का जायजा लिया. पीएम ने कहा कि इस वैक्सीन को जायडस कैडिला डेवलप कर रही है. पीएम ने कहा कि वे इस टीम में शामिल लोगों के कोशिशों की सराहना करते हैं. भारत सरकार सक्रिय रूप से इन कोशिशों के साथ है. 

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

तीन टॉप वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के दौरे पर PM

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन टॉप वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग फार्मा कंपनियों के दौरे पर हैं. ये कंपनियां न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के टॉप वैक्सीन कंपनियों में गिनी जाती है और अबतक कई बीमारियों के अरबों डोज वैक्सीन का निर्माण कर चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर. कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की वो टॉप कंपनियां, जिनके दौरे पर हैं PM मोदी

Advertisement
11:27 AM (4 वर्ष पहले)

हैदराबाद के भारत बायोटेक के लिए निकले पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के Zydus बायोटेक पार्क से निकल चुके हैं. पीएम यहां से एयरपोर्ट गए हैं. यहां से पीएम मोदी यहां से हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक पार्क जा रहे हैं. 

10:57 AM (4 वर्ष पहले)

Zydus के लैब में पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जायडस बायोटेक पार्क में उस लैब में पहुंचे हैं. जहां कोरोना का वैक्सीन डेवलप किया जा रहा है. यहां उन्होंने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से मुलाकात की है. 

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

24 घंटे में 41322 कोरोना केस, 485 लोगों की मौत

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वैक्सीन लैब की यात्राओं के बीच आज देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41322 केस आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 485 लोगों की मौत हो चुकी है. 

10:07 AM (4 वर्ष पहले)

Zydus बायोटेक पार्क पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित Zydus बायोटेक पार्क पहुंच चुके हैं. वे यहां शोधकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी शोधकर्ताओं से कोरोना वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं पर बात कर रहे हैं. इनमें कोरोना वैक्सीन का प्रोडक्शन, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन शामिल है. पीएम मोदी इस पर भी बात करेंगे कि अगर वैक्सीन तैयार होती है तो सामान्य रूप से सभी को दी जाएगी या फिर कोरोना से ग्रसित होने वाले लोगों को ही दी जाएगी. इन तमाम मसलों पर पीएम मोदी बात कर रहे हैं. 

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

सेनापति की तरह नेतृत्व कर रहे हैं पीएम मोदी- डॉ हर्षवर्धन

Posted by :- Panna Lal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लैब दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी एक सेनापति की भांति देश में किए जा रहे प्रयासों को नेतृत्व दे रहे हैं. वैक्सीन के विकास व विनिर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आज 3 शहरों की उनकी यात्रा यह दर्शाती है कि वे इस महामारी को लेकर कितने गंभीर हैं. 

Advertisement
9:31 AM (4 वर्ष पहले)

अगले साल मार्च तक आ सकता है जायडस का वैक्सीन

Posted by :- Panna Lal

जायडस कैडिला ने कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए नेशनल बायोफार्मा मिशन, विराक और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ समझौता किया है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी नाम से आ रही है. एक अनुमान के मुताबिक अगले साल मार्च तक जायडस कैडिला वैक्सीन इस्तेमाल के तैयार हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला 17 करोड़ वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहा है. 
 

9:21 AM (4 वर्ष पहले)

जायडस कैडिला बना रहा है ZyCoV-D वैक्सीन

Posted by :- Panna Lal

जायडस कैडिला अहमदाबाद से 20 किलोमीटर दूर स्थित चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जोर-शोर से लगी है. जायडस कैडिला ने घोषणा की है कि उसका वैक्सीन ZyCoV-D के पहले फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है और उसने अगस्त में दूसरे फेज का ट्रायल शुरू कर दिया था.

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Posted by :- Panna Lal

अहमदाबाद स्थित जायडस रिसर्च सेंटर का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. यहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए चांगोदर औद्योगिक केंद्र जाएंगे.