प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का दौरा करने के बाद SII के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हमने महामारी स्तर की पुणे में सबसे बड़ी फैक्लटी तैयार की है और मांडरी में अपने नए परिसर का निर्माण किया है. पीएम मोदी को यात्रा के दौरान फैक्लटी की सुविधा और वैक्सीन को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि अब तक भारत सरकार के साथ इस संबंध में कुछ भी लिखित तौर पर नहीं है कि उन्हें कितना डोज चाहिए, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि जुलाई 2021 तक यह संख्या 30 से 40 करोड़ डोज तक हो सकती है.
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की टीम के साथ अच्छी बातचीत हुई है. उन्होंने अब तक अपनी प्रगति के बारे में विवरण साझा किया कि वे वैक्सीन निर्माण को लेकर आगे बढ़ने के लिए किस तरह की योजना तैयार की है. साथ ही उनकी विनिर्माण सुविधा का भी जायजा लिया.
PM नरेंद्र मोदी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच गए हैं और वह वहां वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच गए हैं और थोड़ी ही देर में वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे जहां पर कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च का काम जारी है. वैक्सीन की प्रगति पर जायाज लेंगे.
भारत बायोटेक में शोधकर्ताओं से मुलाकात के बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने यहां के वैज्ञानिकों को स्वदेसी कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट में अब मिली प्रगति के लिए बधाई दी है. पीएम ने कहा कि भारत बायोटेक की टीम आईसीएमआर के साथ मिलकर तेजी से काम कर रही है.
कोरोना लैब में पीएम के दौरे पर कांग्रेस ने हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी कम्पनियों के दफ़्तर जाकर फ़ोटो खिंचवा रहे हैं और लाखों किसान दिल्ली के सड़कों पर कराह रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि काश! PM जहाज की बजाय जमीन पर किसान से बात करते. कोरोना वैक्सीन साइंटिस्ट और शोधकर्ता ढूंढेंगे, और देश का पेट किसान पालेंगे और मोदी जी तथा भाजपाई टीवी सम्भालेंगे.
बता दें कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक में कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है.
भारत बायोटेक दुनिया की जानी मानी बायोटेक कंपनी है. ये कंपनी कोरोना के अलावा चिकनगुनिया, जिका, कोलेरा, मलेरिया, पोलियो, टाइफाइड समेत कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने में जुटी है. भारत बायोटेक अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन Covaxin को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के लैब में कोराना की वैक्सीन कोवैक्सीन के निर्माण का जायजा ले रहे हैं. पीएम यहां के लैब में पहुंचे हैं और रिसर्चर से बात कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक लैब पहुंच गए हैं. यहां प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के निर्माण की तैयारियों का जायजा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से हैदराबाद पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां पर भारत बायोटेक में कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के निर्माण में हुई प्रगति का जायजा लेंगे. यहां कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है.
भारत बायोटेक दुनिया की जानी मानी बायोटेक कंपनी है. ये कंपनी कोरोना के अलावा चिकनगुनिया, जिका, कोलेरा, मलेरिया, पोलियो, टाइफाइड समेत कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने में जुटी है. भारत बायोटेक अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन Covaxin को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायडस बायोटेक पार्क दौरे में कहा कि उन्होंने अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क में कोरोना के स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के विकास का जायजा लिया. पीएम ने कहा कि इस वैक्सीन को जायडस कैडिला डेवलप कर रही है. पीएम ने कहा कि वे इस टीम में शामिल लोगों के कोशिशों की सराहना करते हैं. भारत सरकार सक्रिय रूप से इन कोशिशों के साथ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन टॉप वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग फार्मा कंपनियों के दौरे पर हैं. ये कंपनियां न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के टॉप वैक्सीन कंपनियों में गिनी जाती है और अबतक कई बीमारियों के अरबों डोज वैक्सीन का निर्माण कर चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर. कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की वो टॉप कंपनियां, जिनके दौरे पर हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के Zydus बायोटेक पार्क से निकल चुके हैं. पीएम यहां से एयरपोर्ट गए हैं. यहां से पीएम मोदी यहां से हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक पार्क जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जायडस बायोटेक पार्क में उस लैब में पहुंचे हैं. जहां कोरोना का वैक्सीन डेवलप किया जा रहा है. यहां उन्होंने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से मुलाकात की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वैक्सीन लैब की यात्राओं के बीच आज देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41322 केस आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 485 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित Zydus बायोटेक पार्क पहुंच चुके हैं. वे यहां शोधकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी शोधकर्ताओं से कोरोना वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं पर बात कर रहे हैं. इनमें कोरोना वैक्सीन का प्रोडक्शन, स्टोरेज, डिस्ट्रीब्यूशन शामिल है. पीएम मोदी इस पर भी बात करेंगे कि अगर वैक्सीन तैयार होती है तो सामान्य रूप से सभी को दी जाएगी या फिर कोरोना से ग्रसित होने वाले लोगों को ही दी जाएगी. इन तमाम मसलों पर पीएम मोदी बात कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लैब दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी एक सेनापति की भांति देश में किए जा रहे प्रयासों को नेतृत्व दे रहे हैं. वैक्सीन के विकास व विनिर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आज 3 शहरों की उनकी यात्रा यह दर्शाती है कि वे इस महामारी को लेकर कितने गंभीर हैं.
जायडस कैडिला ने कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए नेशनल बायोफार्मा मिशन, विराक और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ समझौता किया है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी नाम से आ रही है. एक अनुमान के मुताबिक अगले साल मार्च तक जायडस कैडिला वैक्सीन इस्तेमाल के तैयार हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला 17 करोड़ वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहा है.
जायडस कैडिला अहमदाबाद से 20 किलोमीटर दूर स्थित चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जोर-शोर से लगी है. जायडस कैडिला ने घोषणा की है कि उसका वैक्सीन ZyCoV-D के पहले फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है और उसने अगस्त में दूसरे फेज का ट्रायल शुरू कर दिया था.
अहमदाबाद स्थित जायडस रिसर्च सेंटर का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. यहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए चांगोदर औद्योगिक केंद्र जाएंगे.