Advertisement

LIVE: मोदी बोले- दो हफ्तों से कोरोना केस बढ़ रहे, अलर्ट रहना होगा

PM Modi Covid Review Meeting: देश में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका है. इस बीच आज पीएम मोदी ने बड़ी बैठक की. इसमें मोदी ने कोविड संकट पर मुख्यमंत्रियों से बात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2927 मामले आए
  • दिल्ली, हरियाणा, यूपी, मिजोरम और केरल में बढ़ रहे कोविड केस

PM Modi Covid Review Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में बढ़ रहे कोरोना संकट पर बात हुई. मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कुछ राज्यों में पिछले दो हफ्तों से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, जिससे अलर्ट होने की जरूरत है.

मोदी ने आगे कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अब कोरोना टीका लगेगा, जिसमें स्कूलों को बड़ी भूमिका निभानी होगी.

Advertisement

मोदी ने कहा कि बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है, कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं

बता दें कि पीएम मोदी की यह मीटिंग बेहद नाजुक वक्त पर हो रही है. देश में इस वक्त कोरोना की चौथी लहर का खतरा है. पिछले 24 घंटे में भी करीब तीन हजार मामले सामने आए हैं, वहीं 32 लोगों ने जान भी गंवाई है.

मुफ्त मिल सकती है बूस्टर डोज

आज होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बैठक में देशभर में कोरोना की बूस्टर डोज को मुफ्त में देने का प्रस्ताव भी जारी किया जा सकता है.

Advertisement

बच्चों को लगेगा टीका

बता दें कि मंगलवार को बताया गया था कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा. DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसके साथ-साथ 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है.

कोरोना की बाकी लहरों में बच्चों पर ज्यादा गंभीर नहीं हुआ था, लेकिन इस बार बच्चे इस नए XE वेरिएंट की चपेट में आ रहे हैं. खासतौर से स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ोतरी की और आशंका जताई जा रही है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले तीन हफ्तों में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में बढ़ोतरी नजर आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement