Advertisement

कल मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की बैठक, बढ़ते कोरोना केस और वैक्सीन के वितरण पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच मंगलवार को कोरोना संकट पर बैठक होगी. जिसमें बढ़ते मामलों के साथ-साथ कोविड वैक्सीन वितरण की रणनीति पर भी बात होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक कल
  • कोरोना केस, वैक्सीन वितरण पर होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल आने लगा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में कोरोना के नए केस बढ़ने लगे हैं, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से महामारी को लेकर चर्चा करने वाले हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से राज्यों में कोरोना संकट के ताजा हालात, तैयारियों पर मंथन करेंगे. इसी बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर भी मंथन हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी वक्त-वक्त पर राज्यों के साथ कोरोना के संकट पर बात करते रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में करीब आधा दर्जन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, जिसमें से कुछ अच्छे नतीजों के संकेत दे रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से देशभर में वैक्सीन के वितरण पर प्लानिंग की जा रही है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी कुल दो बैठकें करेंगे, इनमें उन आठ राज्यों के साथ बैठक होगी जहां कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं और सबसे अधिक है.

देखें: आजतक LIVE TV


इसके अलावा दूसरी बैठकों में सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि होंगे, जिसमें कोविड वैक्सीन वितरण पर मंथन होगा. आपको बता दें कि दुनिया में कई वैक्सीन को लेकर अच्छे नतीजे के संकेत मिल रहे हैं, भारत में बनने वाली वैक्सीन भी ट्रायल में 90 फीसदी तक सही रिजल्ट दे रही है.

वैक्सीन को लेकर बीते दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी कहा है कि मार्च, 2021 तक वैक्सीन मिल जाने की उम्मीद है. जिसके बाद सितंबर, 2021 तक करीब 25-30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का लक्ष्य है.

दरअसल, देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के सीजन के बाद से ही अचानक कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. ऐसे में कुछ राज्यों ने फिर से नाइट कर्फ्यू लगाया है और सख्ती को बढ़ा दिया है. दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों में तेजी से कोरोना के मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा है जिसके बाद कुछ राज्यों में केंद्र ने भी अपनी स्पेशल टीमों को भेजा है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement