Advertisement

कोरोना का अर्थव्यवस्था पर असर? आज उद्योगपतियों से बात करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के उद्योगपतियों से बात करेंगे. इस दौरान कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होगी.

बिजनेस क्षेत्र के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी बिजनेस क्षेत्र के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

  • देश में कोरोना वायरस का असर बढ़ा
  • अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना का असर
  • उद्योगपतियों से बात करेंगे पीएम मोदी

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन की स्थिति है. इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर हो रहा है, जिसकी झलक शेयर बाजार में भी दिख रही है. कोरोना के इस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिजनेस कम्युनिटी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान सभी उद्योगपतियों से कोरोना वायरस की वजह से उद्योग जगत पर पड़ रहे प्रभावों के बारे में बातचीत करेंगे और अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुझाव भी लेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले बीते दिनों देश के मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी और मेडिकल की सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी.

देश में बढ़े कोरोना के मामले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित, देखें हर राज्य की स्थिति

सीएम और स्वास्थ्य मंत्रियों से भी की बात

देश को संबोधित करने के अगले दिन पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से सीधी बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सख्ती से कदम उठाने को कहा था, साथ ही केंद्र की ओर से मदद का आश्वासन दिया था.

Advertisement

कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था पर असर

जब से देश में कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं और सरकार की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, तभी से उद्योग जगत पर बड़ा असर पड़ा है. पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार लगातार गिरता जा रहा है, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी कमजोर हो रही है. सोमवार को भी शेयर बाजार 2000 के करीब अंकों तक नीचे गिरा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज के ऐलान की मांग की है और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए कदम लेने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement