Advertisement

राजस्थान में कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण के प्रथम चरण की तैयारियां शुरू

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

राजस्थान में वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू (फाइल फोटो) राजस्थान में वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियां शुरू
  • राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दी जानकारी

राजस्थान में कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण के पहले चरण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राजस्थान सरकार ने दावा करते हुए कहा है कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरक्षण टीकाकरण का पहला चरण 2021 की शुरुआत में किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में सभी जरूरी तैयारियां  शुरू कर दी गई हैं.

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा, "प्रथम चरण में कोविड-19 वैक्सीन प्रदेश के राजकीय एवं निजी चिकित्सा सेवा एवं महिला-बाल विकास विभाग के कार्मिकों को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा."

Advertisement

डॉ शर्मा ने कहा, 'राजस्थान में पिछले कुछ समय में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैला है जिसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में कोविड-19 वैक्सीन ऑपरेशन गाइड पर विस्तार से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी.'

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं एवं 2 हजार 444 कोल्ड चैन वैक्सीनेशन पॉइन्ट्स चयनित जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किये हैं. उन्होंने कहा कि इस अभियान में यूनिसेफ, यूएनडीपी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन तकनीकी सहयोग करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV  

जानकारी के मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत जोधपुर और उदयपुर में तीन राज्य स्तरीय वैक्सीन सेंटर और सात संभाग स्तरीय वैक्सिंग सेंटर बना लिए गए हैं. इसके अलावा सभी जिलों में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स फॉर इम्यूनाइजेशन टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement

राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग के मुताबिक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के लाभार्थियों की गणना की जायेगी एवं उनका आवश्यक डाटाबेस 'कोविन' सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जायेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement