Advertisement

पंजाब: विधानसभा सत्र से पहले कोरोना की चपेट में आए 23 विधायक

पंजाब में सत्ता पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं, विपक्ष के भी 10 विधायकों को कोरोना हो गया है.

पंजाब के 23 विधायकों को हुआ कोरोना (फाइल फोटो) पंजाब के 23 विधायकों को हुआ कोरोना (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • 2 दिन बाद शुरू होगा पंजाब विधानसभा सत्र
  • राज्य के 23 विधायक कोरोना की चपेट में
  • कांग्रेस के 13 विधायकों को हुआ कोरोना

पंजाब में विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, विपक्ष के भी 10 विधायकों को कोरोना हो है. इसके साथ ही मॉनसून सत्र से पहले पंजाब के 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए विधायकों में 13 कांग्रेस, 6 शिरोमणि अकाली दल, 3 आम आदमी पार्टी और एक निर्दलीय है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में राज्य में कोरोना के हालात पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विधानसभा का सत्र शुरू होने में अब दो दिन बाकी हैं. 23 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अगर विधायकों और मंत्रियों की यह हालत है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जमीनी हालात कितने गंभीर होंगे. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 1693 नए केस, 17 लोगों की मौत

पंजाब में 1513 नए केस

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1513 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 46,090 हो गई है. अब तक 30,231 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में कोरोना के 14640 एक्टिव केस हैं और 7502 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत सहित दुनिया के 4 देशों से आई कोरोना पर चिंता बढ़ाने वाली खबर

देश में कितने केस

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 32 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 32,88,693 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में 67,151 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1059 लोगों की मौत हुई है.देश में कोरोना से अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement