Advertisement

ताली-थाली बहुत हो चुका, इवेंटबाजी बंद कर देश को वैक्सीन दीजिए- राहुल गांधी का तीखा वार

सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने हर किसी को वैक्सीन मिलने की मुहिम चलाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसी मुहिम के तहत एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • वैक्सीनेशन को लेकर राहुल गांधी का वार
  • 'इवेंटबाजी बंद करे सरकार, वैक्सीनेशन पर ध्यान दे'

देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने हर किसी को वैक्सीन मिलने की मुहिम चलाई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसी मुहिम के तहत एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 385 दिन में भी कोरोना से लड़ाई नहीं जीत पाए- उत्सव, ताली-थाली बहुत हो चुके अब देश को वैक्सीन दो!
 

Advertisement

385 दिन में भी कोरोना से लड़ाई नहीं जीत पाए- उत्सव, ताली-थाली बहुत हो चुके अब देश को वैक्सीन दो! #SpeakUpForVaccinesForAll pic.twitter.com/YkIb3yDTGO

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2021

वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आपने कहा था कोरोना की लड़ाई 18 दिन में जीती जाएगी. आपने घंटी बजवा दी, थाली बजवा दी, मोबाइल फोन की लाइट जलवा दी. कोरोना आगे बढ़ता गया और अब दूसरी वेव (लहर) है और लाखों लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं.

राहुल बोले कि आप इवेंटबाजी बंद कीजिए, जिसको भी वैक्सीन की जरुरत है, उनको दिलवाइए. वैक्सीन का एक्सपोर्ट बंद कीजिए और जो हमारे गरीब भाई-बहन हैं, उनको तुरंत इंकम सपोर्ट दीजिए.

राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस कैंपेन के तहत ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने, क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे, क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है. क्योंकि वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए.

आपको बता दें कि बीते दिनों में महाराष्ट्र, ओडिशा समेत कुछ राज्यों में वैक्सीन की कमी रिपोर्ट की गई है. इस बीच राज्य और केंद्र के बीच कई बार वैक्सीन को लेकर तकरार भी देखने को मिली. ऐसे में कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने मांग की है कि सरकार को वैक्सीन का निर्यात बंद कर देश में वैक्सीनेशन पर ध्यान देना चाहिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement