Advertisement

राजस्थान में दो महीने बाद आई गुड न्यूज, संक्रमितों से ज्यादा कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या

कोरोना संकट से जूझ रहे राजस्थान के लिए अच्छी खबर है. दो माह में पहली बार संक्रमितों की संख्या से ज्यादा कोरोना को मात देने वाले लोग रहे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी का सहयोग मिले तो आसानी से कोरोना को हराया जा सकता है. 

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा  राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा 
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • 17022 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक 
  • 16,815 नए संक्रमित केस आए सामने 
  • सड़कों पर पेटिंग कर असलम कर रहे जागरुक 

राजस्थान में बुधवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया. दो माह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले नए रिकॉर्ड कायम कर रहे थे, तो पहली बार ठीक हुए मरीजों को संख्या पॉजिटिव मरीजों से अधिक रही. वहीं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,815  रही, जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 17022 जा पहुंची.

Advertisement

मृत्युदर में आई गिरावट 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 1 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या 119 थी, जबकि पॉजिटिव से निगेटिव होने वालों की संख्या 123 थी. उसके बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब करीब 1 लाख 96 हज़ार एक्टिव मरीज हैं, लेकिन यदि आमजन जन अनुशासन पखवाड़े का सख्ती से पालन करे, तो इस संख्या को तेजी से घटाया जा सकता है. उन्होंने कहा की प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के स्तर में तेजी से सुधार हुआ है, जिसके कारण कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में भी गिरावट आ रही है. 


सहयोग से हरा सकते हैं कोरोना 
उन्होंने बताया कि संक्रमितों की संख्या में कमी आमजन की समझदारी व सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा' का परिणाम है. आमजन आगे भी यदि इसी तरह सहयोग करते रहेंगे और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलेंगे व कोविड के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे, तो जल्द ही हम कोरोना जैसी महामारी से निजात पा सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के सरकार के युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं. 

Advertisement

लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं टेस्ट 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की जरूरत और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार आमजन को ऑक्सीजन, जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध करवाई जाने की व्यवस्था की जा रही है. किसी भी लक्षण का पता चलते ही कोरोना टेस्ट कराना ना भूलें. ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाकर हम कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान कोरोना टेस्टिंग पर है. प्रदेश में वर्तमान में 80 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं.

कोरोना से इस तरह जंग लड़ रहे असलम 
जयपुर के गोपालपुरा में सड़क किनारे रोड पर पेंटिंग कर रहे हैं असलम. वो राजस्थान कलाकार संगठन के सदस्य हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने तरीके से अपना योगदान दे रहा है. पुलिस और प्रशासन से इजाजत लेकर असलम अपने पैसे से सड़क पर कोरोना की भयावह तस्वीर बना रहे हैं और संदेश दे रहे हैं कि दो गज दूर रखिए, मास्क लगाइए, बिना वजह घर से बाहर मत निकालिए. असलम कह रहे हैं कि हमारी कोशिश है कि हमारी कला के जरिए जनता के बीच एक संदेश आए और इसके लिए बिना किसी सरकारी मदद से हम अपने पैसे से एक छोटी सी कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement