Advertisement

Rajasthan: कभी वैक्सीनेशन टीम को देख भाग जाते थे ग्रामीण, आज ढोल नगाड़े के साथ लगवा रहे वैक्सीन

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara Rajasthan) जिले के एक गांव में किसी समय लोगों में वैक्सीनेशन (vaccination) भारी का खौफ था. टीम को देखकर लोग गांव छोड़कर भाग जाते थे. टीम से विवाद करने लगते थे, आज उसी गांव में जागरूकता का असर देखा जा रहा है. गांव के लोग खुद वैक्सीन लगवा रहे हैं. लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रहे हैं. गांव में ढोल नगाड़े बजाकर वैक्सीन लगाई जा रही है.

गांव में ढोल बजाकर किया जा रहा वैक्सीनेशन. गांव में ढोल बजाकर किया जा रहा वैक्सीनेशन.
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • भीलवाड़ा के बागोर क्षेत्र के बावलास गांव का मामला
  • गांव में ढोल बजाकर किया जा रहा वैक्सीनेशन
  • पंचायत प्रशासन ने शुरू की खास पहल

राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara Rajasthan) में ढोल नगाड़े बजाकर (Drumming) लोगों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई जा रही है. यहां के एक गांव में किसी समय लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर भारी खौफ था. आज यहां के लोग जागरूक हो चुके हैं. शादी समारोह की तरह यहां ढोल नगाड़े बजाते हुए टीम लोगों के घर-घर पहुंच रही है. लोग आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के बागोर क्षेत्र के बावलास गांव में कुछ महीने पहले लोग वैक्सीन से डर रहे थे. डर की वजह से ग्रामीण घर छोड़कर भाग जाते थे. कई लोग मौके पर मिल जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ जोड़कर, पैर पकड़कर वैक्सीन न लगाने की मिन्नतें करते दिखे थे. ऐसे कई लोगों की तस्वीरें भी सामने आई थीं. आज उसी क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति लोगों के बीच जागरूकता का एक अलग माहौल है. यहां यह माहौल सभी के लिए एक संदेश लेकर आया है.

स्वास्थ्य विभाग और पंचायत प्रशासन की पहल

ग्राम पंचायत बावलास के सचिव सांवरमल शर्मा ने बताया कि बावलास पंचायत सत्र में शनिवार सुबह से ही चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग और पंचायत प्रशासन द्वारा गांव की गली मोहल्ले में ढोल नगाड़े के साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जा रहा है. यहां टीम प्रथम व द्वितीय वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए लोगों को समझा रही है.

Advertisement

अनूठी पहल ला रही है रंग

लोगों के घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन भी लगाई. ग्राम पंचायत प्रशासन की यह अनूठी पहल रंग ला रही है. गांव के लोग आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस मौके पर BLO उदय लाल, पंचायत सहायक राजेंद्र ओझा, स्वास्थ्य कर्मी तबस्सुम पठान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वैक्सीन नहीं लगाने की मिन्नते करते दिखे थे लोग

कुछ ही महीनों पूर्व इसी बागोर क्षेत्र में गाडोलिया लोहार परिवार को कुछ स्वास्थ्य कर्मी (Health workers) वैक्सीन लगाने पहुंचे थे. इसके बाद परिवार के लोगों ने हाथ जोड़कर, पैर पकड़कर वैक्सीन नहीं लगाने की मिन्नतें की थीं. लोग काम छोड़कर घर से भागते नजर आए थे. इन लोगों की तस्वीरें भी सामने आई थीं.

इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले के अन्य क्षेत्रों से वैक्सीन लगवाने के नाम पर स्वास्थ्य कर्मियों (Health workers) को भला बुरा कहने की खबरें भी आई थीं. वहीं आज वैक्सीन के प्रति लोग जागरूक हुए हैं. लोग आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं.

रिपोर्ट: प्रमोद तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement