Advertisement

राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सख्त हुई पुलिस, 24 घंटों में 2300 से ज्यादा लोगों के चालान

24 घंटे के अंतराल में 93 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 12 लाख 5 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के अंतर्गत 5836 वाहनों का चालान और 214 वाहनों को जब्त किया गया है.

कोविड प्रोटोकॉल पर सख्त हुई राजस्थान पुलिस (फाइल फोटो) कोविड प्रोटोकॉल पर सख्त हुई राजस्थान पुलिस (फाइल फोटो)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • राजस्थान में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर पुलिस सख्त
  • पिछले 24 घंटों में 2300 से ज्यादा लोगों के कटे चालान

कोविड प्रोटोकॉल की पालना को लेकर राजस्थान पुलिस और ज्यादा सख्त हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2300 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया है. राजस्थान में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश पुलिस कोविड प्रोटोकॉल की पालना को लेकर और उसके उल्लंघन के खिलाफ ज्यादा सख्त हो गई है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में 2315 लोगों का कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते जुर्माना वसूला गया.

Advertisement

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कहा, 'राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत एवं अन्य  निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.'

24 घंटे के अंतराल में 93 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 12 लाख 5 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के अंतर्गत 5836 वाहनों का चालान और 214 वाहनों को जब्त किया गया है.

राजस्थान पुलिस ने कहा, "... 24 घण्टों में  सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 462, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 19, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 68, सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने पर 2 एवं उचित दूरी ना बनाने पर 1765 व्यक्तियों के चालान किये गए हैं. किये गए चालान  पर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार 3 लाख 37 हजार 400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है."

Advertisement

लाठर ने कहा, "राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 11 लाख 83 हजार 227 व्यक्तियों का चालान कर 16 करोड़ 60 लाख से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई जबकि निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 34 करोड़ 96 लाख से अधिक जुर्माना राशि वसूल कर 1 लाख 98 हजार 86 वाहन जब्त किए एवं 17 लाख 85 हजार 153 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया."

राजस्थान में अब तक कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए 36 हजार 767 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement