Advertisement

निर्मला सीतारमण पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मजदूर माफ नहीं करेगा

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राहत के मरहम की बजाय घाव पर नमक छिड़कना बंद करें. ये मजदूर हैं, मजबूर नहीं.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया  (फोटो-PTI) कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया (फोटो-PTI)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

  • सीतारमण के बयान पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया
  • श्रमिकों की बेबसी ड्रामेबाज़ी लगती है- सुरजेवाला
  • मजदूरों के पांव धोने का मोदी ने किया था स्वांग

कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों से राहुल गांधी के मिलने और उनका हालचाल जानने को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ड्रामा बताने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राहत के मरहम की बजाय घाव पर नमक छिड़कना बंद करें. ये मजदूर हैं, मजबूर नहीं. मज़दूर की बेबसी आपको ड्रामेबाजी लगती है? नंगे पांव में पड़े सैकड़ों छाले ड्रामेबाज़ी दिखती है?

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सुरजेवाला ने कहा, 'भूखे प्यासे चलते जाने की व्यथा ड्रामेबाजी है? 135 मज़दूरों की मौत आपको ड्रामेबाज़ी लगती है? मजदूरों का घोर अपमान किया है. संवेदनहीन सरकार मजदूरों से माफी मांगे. राहुल जी उनका दर्द बांटने गए थे. दर्द बांटना अपराध है तो हम करेंगे. अंधी बहरी सरकारों को जगाना अपराध है, तो हम करेंगे.'

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ड्रामेबाजी वो थी जब मोदी ने वोट लेने के लिए मजदूरों के पांव धोने का स्वांग किया था. ड्रामेबाज़ी वो थी जब हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को हवाई जहाज में बिठाने का वादा कर सत्ता हथियाई थी. देश का मेहनतकश आपको कभी माफ नहीं करेगा.

निर्मला सीतारमण ने बताया था ड्रामेबाजी

असल में, दिल्ली के सुखदेव विहार में राहुल गांधी के मजदूरों से मुलाकात करने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सड़क पर बैठकर बात करने से मजदूरों की समस्या का हल नहीं होगा.

Advertisement
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आर्थिक पैकेज की आखिरी किश्त की जानकारी देने के बाद निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि कांग्रेस शासित राज्य ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं? आखिर वे ज्यादा ट्रेन लेकर मजदूरों को सुरक्षित तरीके से उनके घर क्यों नहीं भेज रहे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने से क्या होगा, मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने के बजाय राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा ट्रेनों के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, क्या ये ड्रामा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement