Advertisement

कोरोना: दिल्ली में पहली बार 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा केस, 72 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 12.44 फीसदी हो गई है. यह आंकड़ा 21 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 21 नवम्बर 2020 को दिल्ली में संक्रमण दर 12.9 फीसदी थी. वहीं 72 मरीजों की मौत भी हुई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. (फाइल फोटो) दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • पहली बार 11 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 72 लोगों की गई जान
  • पॉजिटिविटी दर बढ़कर 12.44 फीसदी हुई

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अबतक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आए हैं जबकि 72 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7,36,688 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 7665 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 6,87,238 हो गया है.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 12.44 फीसदी हो गई है. यह आंकड़ा 21 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 21 नवम्बर 2020 को दिल्ली में संक्रमण दर 12.9 फीसदी थी. वहीं 72 मरीजों की मौत भी हुई है. पांच दिसंबर के बाद से यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 5 दिसम्बर को 77 लोगों की मौत हुई थी. 72 नई मौतों के साथ ही राजधानी में  कोरोना से कुल मौत का 11,355 हो गया है.

वहीं, दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है. साथ ही  हॉट स्पॉट्स की संख्या 6175 हो गई है. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 38,095 हो गई है.इससे पहले  27 नवम्बर को राज्य में सबसे ज्यादा 38,181 सक्रिय मरीज थे.

रिकवरी दर भी घटी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में रिकवरी दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. रिकवरी दर घटकर 93.28 फीसदी हो गई है. इससे पहले 5 दिसम्बर 2020 को सबसे कम रिकवरी दर 93.37 फीसदी थी. राज्य में होम आइसोलेशन में मरीजों का आंकड़ा 19 हजार के पार हो गया है. राज्य में 19,354 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement

वहीं, इससे पहले 1 दिसम्बर 2020 को होम आइसोलेशन में 19,400 मरीज थे. राज्य में कोरोना मरीजों की सक्रिय दर 5.17 फीसदी हो गई है. पांच दिसंबर को यह आंकड़ा 5.23 फीसदी था. राज्य में पिछले 24 घंटे में 92,397 टेस्ट हुए हैं जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,56,50,640 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 65,564  और  एंटीजन टेस्ट की संख्या 26,833 है. राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.54 फीसदी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement