Advertisement

Delhi Covid Restrictions: कोरोना की पाबंदियों में राहत, दिल्ली में फिर बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

Covid In Delhi: कोविड को लेकर दिल्ली में लगी पाबंदियां अब हटने लगी है. जैसे जैसे कोरोना का ग्राफ कम हो रहा है वैसे सख्ती भी कम हो रही है. अब नए आदेश के तहत दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस, स्किल टेस्ट और लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • कोरोना के बढ़ते केसों के कारण बंद थी प्रक्रिया
  • लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश

Covid In Delhi: दिल्ली में कोरोना की भयावहता को देखते हुए हाल ही में कई पाबंदियां लगाई गई थी. लेकिन राजधानी में कोरोना का ग्राफ कम होने के साथ ही पाबंदियां भी घटने लगी हैं. लिहाजा अब दिल्ली में फिर से ड्राइविंग लाइसेंस, स्किल टेस्ट और लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी. कोरोना के कारण पिछले कुछ समय से दिल्ली के सभी DTO में यह प्रक्रिया बंद कर दी गई थी.

Advertisement

दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सभी ज़ोनल DTO को आदेश जारी कर लाइसेंस से जुड़ी सर्विसेज को फिर से शुरू करने के आदेश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि लर्निंग लाइसेंस स्किल टेस्ट के दौरान कोरोना के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए.

बता दें कि अब लोग एक बार फिर से दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए स्किल टेस्ट दे सकेंगे. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर अब ब्रेक लग चुका है. लिहाजा यहां वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया. दिल्ली में अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता था. वहीं शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement