Advertisement

कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

Sputnik V Corona Vaccine: नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया है कि स्पूतनिक की एक बड़ी खेप भारत पहुंच चुकी है, अगले हफ्ते तक देश में उपलब्ध भी हो जाएगी. जुलाई से इसका उत्पादन देश में ही शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन जो डब्लूएचओ, एफडीए से प्रमाणित है वह भारत में आ सकती है. आयात लाइसेंस 2 दिन में मिल जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
संजय शर्मा/कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • रूसी कोरोना वैक्सीन को भारत ने दे रखी है मंजूरी
  • जुलाई से भारत में ही हो सकेगा उत्पादन
  • फिलहाल रूस से आयातित वैक्सीन लगाई जाएगी
  • अगले हफ्ते से देश में उपलब्ध हो जाएगी स्पूतनिक

रूस द्वारा बनाई जा रही स्पूतनिक वैक्सीन का भारत में इंतजार खत्म हो गया है. नीति आयोग ने बताया है कि अगले हफ्ते से स्पूतनिक वैक्सीन देश में उपलब्ध हो जाएगी. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया है कि स्पूतनिक की एक बड़ी खेप भारत पहुंच चुकी है, अगले हफ्ते तक देश में उपलब्ध भी हो जाएगी. नीति आयोग के सदस्य ने ये भी बताया कि जुलाई से इसका उत्पादन देश में ही स्टार्ट हो जाएगा, यानी स्पूतनिक के मेड इन इंडिया होने में भी बहुत वक्त नहीं लगना. 

Advertisement

जुलाई से इस वैक्सीन का देश में निर्माण शुरू होगा

जुलाई महीने से ही रूस की इस वैक्सीन का देश में निर्माण शुरू हो जाएगा. और करीब 15.6 डोज का उत्पादन किया जाएगा. वीके पॉल ने आगे बताया कि अगले पांच महीने में देश में स्पूतनिक की 2 बिलियन डोज उपलब्ध होंगी. इसके अलावा अभी और भी वैक्सीन रूस से आने वाली हैं. वीके पॉल ने ये भी बताया कि देश में इस स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन जून में शुरू हो जाएगा और अक्टूबर महीने से देश में मेड इन इंडिया स्पूतनिक उपलब्ध होना शुरू हो जाएगी.

216 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद

डॉ. वी. के पॉल ने आगे कहा कि भारत में अधिक से अधिक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए लगातार हर स्तर पर काम हो रहा है. अगस्त से दिसंबर तक कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसमें 55 करोड़ कोवैक्सीन की डोज, 75 करोड़ कोविशील्ड की डोज, 30 करोड़ बायो ई सब यूनिट वैक्सीन की डोज, पांच करोड़ जायडस कैंडिला डीएनए की डोज, 20 करोड़ नोवावैक्सीन की डोज, 10 करोड़ भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन की डोज, 6 करोड़ जिनोवा की डोज और 15 करोड़ डोज स्पूतनिक की उपलब्ध होगी. डॉ. पॉल ने यह भी कहा कि जो वैक्सीन आ रही हैं वह पर्याप्त होंगी.  

Advertisement

वैक्सीन आयात करने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं

वीके पॉल ने बताया कि बीमारी का प्रकोप ज्यादा है लेकिन पूरा जोर लगाकर भी अमेरिका अब तक 45 फीसदी आबादी को ही वैक्सीन लगा पाया है. एक बात महत्वपूर्ण रही वो ये है कि अब राज्यों को बाहर से वैक्सीन मंगाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. नीति आयोग के वीके पॉल के अनुसार अब राज्यों को वैक्सीन आयात करने के लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी.

राज्यों को अब वैक्सीन के मामले में पूरी स्वतंत्रता

राज्यों को अब वैक्सीन के मामले में पूरी स्वतंत्रता दी गई है. वीके पॉल ने ये भी कहा कि सरकार की इस नीति और आंकड़ों के साथ किसी को भी  शक नहीं होना चाहिए कि टीकों का संकट होगा, सबको टीका लगेगा. वीके पॉल ने स्पूतनिक के बारे में बताया कि वैक्सीन को FDA और WHO से भी मान्यता प्राप्त है. और राज्य बिना किसी लाइसेंस के ही वैक्सीन का आयात कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन जो डब्लूएचओ, एफडीए से प्रमाणित है वह भारत में आ सकती है. आयात लाइसेंस 2 दिन में मिल जाएगा. अभी कोई आयात लाइसेंस पेंडिंग नहीं है.  

जानिए स्पूतनिक के बारे में 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ़ बाजार में कई वैक्सीन विकसित किए जा चुके हैं. लेकिन अभी तक जो भी वैक्सीन चल रही है, सबमें डबल डोज (दो बार वैक्सीन लगवाना) का नियम है. लेकिन रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का ये सिंगल डोज वाला वर्जन है. यानी इसे एक ही शॉट लगवाना होगा. स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) नाम की इस वैक्सीन के 80 फ़ीसदी तक प्रभावी होने का दावा किया गया है. 

Advertisement

आपको बता दें कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी तीसरी ऐसी वैक्सीन है जिसे मंजूरी मिली हुई है इसके अलावा कोविशील्ड और कोवैक्सीन के ही आपातकालीन उपयोग को मंजूरी मिली हुई है.  Sputinik-V को मंजूरी देने वाला भारत 60वां देश है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement