Advertisement

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट कितनी देर जिंदा रह सकता है? स्टडी में हुआ खुलासा

प्लास्टिक की सतहों पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि ऑरिजिनल स्ट्रेन के जिंदा रहने का समय 56, अल्फा का 191, बीटा का 156, गामा का 59 और डेल्टा वैरिएंट का 114 घंटा था. इसकी तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट के जिंदा रहने के समय सबसे अधिक 193 घंटे पाया गया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट त्वचा पर 21 घंटे से अधिक जिंदा रह सकता है
  • ओमिक्रॉन प्लास्टिक पर 8 दिन से अधिक जिंदा रह सकता है

कोरोना वायरस के पहले के वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन प्लास्टिक और त्वचा पर अधिक समय तक जिंदा रहता है. एक स्टडी में इस बारे में खुलासा हुआ है. स्टडी के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट त्वचा पर 21 घंटे से अधिक और प्लास्टिक की सतहों पर 8 दिनों से अधिक समय तक जिंदा रह सकता है, जो कोरोना के अन्य वैरिएंट के मुकाबले तेजी से स्प्रेड होने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

जापान में क्योटो प्रीफेक्चुरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के रिसर्चर्स ने SARS-CoV-2 वुहान स्ट्रेन और अन्य सभी प्रकार (VOCs) के वैरिएंट्स के बीच पर्यावरण में स्थिरता में अंतर का विश्लेषण किया. प्रीप्रिंट रिपोजिटरी BioRxiv पर हाल ही में पोस्ट किए गए पीयर-रिव्यू किए गए अध्ययन में पाया गया कि अल्फा, बीटा, डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट ने वुहान स्ट्रेन की तुलना में प्लास्टिक और त्वचा की सतहों पर दो गुना से अधिक लंबे समय तक जिंदा रहा. 

अध्ययन के लेखकों ने कहा, "इन VOCs की उच्च पर्यावरणीय स्थिरता कॉन्टैक्ट ट्रांसमिशन के जोखिम को बढ़ा सकती है और उनके प्रसार में योगदान दे सकती है." उन्होंने कहा कि अध्ययन से पता चला है कि ओमिक्रॉन में VOCs के बीच उच्चतम पर्यावरणीय स्थिरता है, जो उन कारकों में से एक हो सकता है जिसने डेल्टा वैरिएंट को बदलने और तेजी से फैलने की अनुमति दी है. 

Advertisement

इतने घंटे जिंदा रहता है कोरोना वैरिएंट

प्लास्टिक की सतहों पर किए गए अध्ययन से पता चलता है कि ऑरिजिनल स्ट्रैन के जिंदा रहने का समय 56, अल्फा का 191, बीटा का 156, गामा का 59 और डेल्टा वैरिएंट का 114 घंटा था. इसकी तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट के जिंदा रहने के समय सबसे अधिक 193 घंटे पाया गया. वहीं, त्वचा के सतहों पर औसत वायरस के जिंदा रहने का समय मूल संस्करण के लिए 8 घंटा, अल्फा के लिए 19.6 घंटा, बीटा के लिए 19.1 घंटा, गामा के लिए 11 घंटा, डेल्टा के लिए 16.8 और ओमिक्रॉन के लिए 21.1 घंटा था. 

शोधकर्ताओं के अनुसार, अल्फा और बीटा वैरिएंट के बीच जिंदा रहने के समय में ज्यादा अंतर नहीं था और उनके पास समान स्थिरता थी, जो पिछले अध्ययनों के परिणामों के अनुरूप है. शोधकर्ताओं ने कहा कि अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट में इथेनॉल (सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाला कंपाउंड) के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ी पाई गई. हालांकि, यह सभी वैरिएंट 35 फीसदी इथोनॉल के संपर्क में आने के बाद अधिकतम 15 सेकंड तक ही जिंदा रह पाते हैं शोधकर्ताओं ने कहा कि दुनिया भर में संक्रमित मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए ओमिक्रॉन वैरिएंट चिंता का विषय है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement