Advertisement

तमिलनाडु में कोरोना के कारण गर्भवती डॉक्टर की मौत, दो नर्स ने भी तोड़ा दम

कोरोना संक्रमित डॉक्टर शानमुगाप्रिया को उपचार के लिए मदुरै सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान रविवार को डॉक्टर शानमुगाप्रिया का निधन हो गया.

डॉक्टर शानमुगाप्रिया (फाइल फोटो) डॉक्टर शानमुगाप्रिया (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • 32 साल की डॉक्टर को था आठ महीने का गर्भ
  • मदुरै अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ निधन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम देशभर में जारी है. कोरोना संक्रमण की महामारी स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी चपेट में लिए जा रही है. तमिलनाडु में भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की चपेट में आकर एक गर्भवती डॉक्टर ने दम तोड़ दिया. वहीं, दो नर्स भी कोरोना से संक्रमित होकर जिंदगी की जंग हार गईं. गर्भवती डॉक्टर और दो नर्स की मौत से चिकित्सा जगत में शोक व्याप्त है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 32 साल की महिला डॉक्टर शानमुगाप्रिया (Shanmugapriya) गर्भवती थीं. उनको आठ महीने का गर्भ था. अनुपनाडी (Anupanady) सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सक तैनात शानमुगाप्रिया गर्भवती होने की वजह से कोरोना की वैक्सीन नहीं ले सकी थीं. कुछ दिन पहले वो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं.

कोरोना संक्रमित डॉक्टर शानमुगाप्रिया को उपचार के लिए मदुरै सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान रविवार को डॉक्टर शानमुगाप्रिया का निधन हो गया.

स्टाफ नर्स प्रेमा (फाइल फोटो)

डॉक्टर शानमुगाप्रिया के अलावा वेल्लोर सरकारी अस्पताल की नर्स 52 साल की प्रेमा और चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल की स्टाफ नर्स 34 साल की इंद्रा ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.

स्टाफ नर्स इंद्रा (फाइल फोटो)

वेल्लोर के राजीव गांधी नगर की निवासी 52 साल की प्रेमा को बुखार होने पर उसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें वो 25 साल से कार्यरत थीं. 26 अप्रैल को प्रेमा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रेमा की तबीयत बिगड़ने पर ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया था. प्रेमा को वेंटिलेटर पर भी रखा गया लेकिन 9 मई को वो कोरोना से हार गईं और दम तोड़ दिया. 34 साल की इंद्रा का भी 9 मई को ही उपचार के दौरान निधन हो गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement