Advertisement

लखनऊ: होम क्वारंटीन पिता-पुत्र की मौत, तड़प रही थी मां, हथौड़े से तोड़कर खोला गया घर का दरवाजा

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े अब डरा रहे हैं. घरों पर इलाज कर रहे लोगों पर भी मौत का खतरा मंडरा रहा है, ऐसा ही मामला सामने आया राजधानी में, जहां होम क्वारंटीन पिता-पुत्र की मौत हो गई. पड़ोसियों को बदबू आने पर पुलिस को जानकारी दी गई.

होम क्वारंटाइन पिता-पुत्र की मौत होम क्वारंटाइन पिता-पुत्र की मौत
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • लखनऊ के दो घरों में मिले तीन शव
  • तीनों के कोरोना संक्रमित होने की है सूचना 
  • घर में रहकर ही कर रहे थे तीनों इलाज 

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं मौतों के आंकड़े ने राजधानी लखनऊ के लोगों के जेहन में डर का माहौल बनाया हुआ है. लखनऊ के श्मशान घाटों पर लंबी-लंबी लगी लाइनें सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल खड़े कर रही हैं. लोगों को इलाज ना मिलने के कारण वे घरों में ही, अपनी जान गंवा रहे हैं.

Advertisement

घर में मिले दोनों के शव 
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर कृष्णा नगर के एलडीए कॉलोनी के सेक्टर सी-1 में घर में होम क्वारंटीन पिता 65 वर्षीय पिता अरविंद गोयल और 25 वर्षीय पुत्र ईलू गोयल की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक जब पड़ोसियों को घर से बदबू आई, तो पता चला कि घर में मौत हुई है. सहमे हुए पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद वहीं के निवासियों ने बड़े हथौड़े से अंदर बंद घर के दरवाजे को तोड़ कर देखा. लोहे का गेट खुलने के बाद पाया जाता है कि अंदर दो शव पड़े हुए हैं. तो वहीं पत्नी 60 वर्षीय रंजना गोयल की हालत बेहद गंभीर दिखी. उसकी हालत भी बेहद खराब थी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. 

Advertisement

महिला की तबीयत भी थी खराब 
बताया गया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद तीनों का ही घर पर रहकर ही इलाज चल रहा था. दिव्यांग होने के कारण महिला चल नहीं सकती है. वहीं ​पति और बेटे की मौत के बाद वह काफी चीखी चिल्लाई, लेकिन उसकी आवाज घर में ही दबकर रह गई. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं महिला को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा है. पड़ोसियों ने बताया कि 4 दिन पूर्व अरविंद गोयल को घर क अंदर टहलते हुए देखा था, लेकिन उसके बाद उनको नहीं देखा गया. कोरोना के भय के कारण पूरा एरिया सुनसान रहता है, जिसके चलते किसी भी गतिविधि का पता नहीं चल सका. वहीं कृष्णानगर पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इनके परिवार के किसी अन्य सदस्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में पिता-पुत्र के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

खुद को कर रखा था होम क्वारंटाइन 
वहीं कृष्णा नगर में ही सेक्टर डी-1 के एक मकान के अंदर एक और शव मिला. मृतक की शिनाख्त विवेक शर्मा के रूप में की गई. पड़ोसियों की मानें तो विवेक भी कोरोना संक्रमित था और उसने खुद को आइसोलेट कर रखा था. बताया गया है कि पड़ोसियों ने विवेक शर्मा की मौत की सूचना ​कुशी नगर में रहने वाले विवेक के एक रिश्तेदार को दी थी. जिसके बाद उस रिश्तेदार ने पुलिस कंट्रोल रूम में विवेक शर्मा की मौत की सूचना दी. मौके पर पुलिस के साथ नगर निगम की टीम को बुलाया गया. नगर निगम की टीम ने शव को वहां से निकालकर अंतिम संस्कार के लिए भेजा है. कृष्णा नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेक की बहन बनारस में और एक भाई कोलकाता में रहता है. दोनों लोगों को सूचना दे दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement