
मध्य प्रदेश के शहडोल में गांधी चौक क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कोरोना मरीज को लेकर जा रही एक एंबुलेंस के पहिये में चलते-चलते आग लग गई. ये नजारा गांधी चौक पर तैनात यातायात पुलिस के जवानों ने देख लिया, जिसके बाद तुरंत ही एंबुलेंस को रुकवाया. इसके बाद सभी को एंबुलेंस से सुरक्षित बाहर निकालते हुए आग को बुझाया गया.
यहां की है घटना
गांधी चौक में तैनात पुलिस कर्मियों ने देखा तो आनन-फानन में वाहन को रुकवाया. वाहन में आग लगने की जानकारी लगते ही उसमें लेटा कोविड मरीज कूदकर दूर जा खड़ा हुआ, जिसके बाहर निकलने के साथ ही वहां मौजूद लोग भी कुछ देर के लिए भयभीत हो गए. पुलिस कर्मियों द्वारा आनन-फानन में मरीज के अटेंडेंट को भी एंबुलेंस से बाहर निकाला, साथ ही कोविड मरीज को एक किनारे करते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए.
...तो हो सकता था बड़ा हादसा
पुलिस टीम ने आनन-फानन में एंबुलेंस में मौजूद अग्निशमन यंत्र व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. गनीमत थी कि समय रहते चौराहे पर तैनात यातायात कर्मी की वाहन के पहिए पर नजर पड़ गई और उन्होंने वाहन को रोक कर आग पर काबू पा लिया. थोड़ी सी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान पुलिस कर्मी वर्षा बैगा, संतोष कोल, रवि केवट, जगन्नाथ सिंह और प्रतिभा शर्मा के साथ स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहे, जिनकी मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.