Advertisement

Babul Supriyo Corona Positive: टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी, पिता और कई कर्मचारी भी संक्रमित

बाबुल ने लिखा कि मैं, मेरी पत्नी, पिता और कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 61 हजार रुपए का कॉकटेल वैक्सीन आया है जो मैं पिताजी को लगवा रहा हूं.

बाबुल सुप्रियो. -फाइल फोटो बाबुल सुप्रियो. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव
  • भाजपा सांसद मनोज तिवारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. बाबुल ने लिखा कि मैं, मेरी पत्नी, पिता और कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि 61 हजार रुपए का कॉकटेल वैक्सीन आया है जो मैं पिताजी को लगवा रहा हूं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को इसकी सख्त जरूरत हो, तो वे इसे कैसे लगवा पाएंगे?

Advertisement

क्या है कॉकटेल वैक्सीन

एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन और स्पुतनिक वैक्सीन को मिलाकर बनाई गई कॉकटेल वैक्सीन से कोरोनावायरस के खिलाफ ज्यादा इम्यूनिटी मिल रही है. साथ ही इसकी क्षमता काफी ज्यादा दिनों तक रहने का दावा किया जा रहा है. दोनों दवा कंपनियों में पिछले साल दिसंबर में डील हुई थी. 

अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. फिलहाल केजरीवाल होम आइसोलेशन में हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.'

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मनोज ने बताया कि उन्होंने लक्षण दिखने पर पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था.

मनोज तिवारी ने लिखा, 'दो जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड - रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही आइसोलेट कर लिया था, कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement