Advertisement

त्रिपुरा CM बिप्लब देब ने कराया कोरोना टेस्ट, परिवार के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, क्योंकि उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री एहतियातन होम क्वारनटीन में हैं.

त्रिपुरा सीएम ने कराया कोरोना टेस्ट (फाइल फोटो) त्रिपुरा सीएम ने कराया कोरोना टेस्ट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

  • बिप्लब देब ने करवाया कोरोना टेस्ट
  • परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, क्योंकि उनके परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री एहतियातन होम क्वारनटीन में हैं. उन्होंने खुद भी ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है.

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मेरे परिवार के दो लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव है. मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसके रिपोर्ट का इंतजार है. मैं होम क्वारनटीन का पालन कर रहा हूं और सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी रख रहा हूं. अपने परिवार के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

Advertisement

बता दें कि उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी होम क्वारनटीन हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद से एहतियातन कल्याण सिंह होम क्वारनटीन हैं. इसी वजह से वो पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.

कोरोना की गिरफ्त में राजनेता, एक हफ्ते में शिकार बने कई बड़े नाम

इससे पहले रविवार शाम गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉाजिटिव होने की खबर आई. उन्होंने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की. हालांकि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स के सलाह पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राम मंदिर निर्माण पर VHP के आलोक कुमार बोले- 492 साल से थी प्रतीक्षा

Advertisement

इसके अलावा यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो भी होम क्वारनटीन में हैं. डॉक्टर्स उन पर निगरानी बनाए हुए हैं. इसके अलावा कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने भी रविवार देर रात अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. वो फिलहाल ओल्ड एयरपोर्ट रोड स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement