Advertisement

त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 205 नए केस, अबतक 62 की मौत

त्रिपुरा में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी सामने आई है. 24 घंटे में 200 से अधिक केस और तीन मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य का रिकवरी रेट 70 फीसदी को पार कर गया है.

कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • त्रिपुरा में कोरोना के 200 नए मामले
  • 24 घंटे में तीन लोगों ने गंवाई जान
  • अबतक करीब साढ़े सात हजार केस

कोरोना वायरस के मामले पूर्वोत्तर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. त्रिपुरा में पिछले 24 घंटे में 205 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ कुल केस की संख्या साढ़े सात हजार के करीब पहुंच गया है.

राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौत का आंकड़ा 62 पहुंच गया है. राज्य में अब करीब दो हजार एक्टिव केस हैं जबकि 5404 लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें से 18 मरीज दूसरे राज्य के थे. 

Advertisement

सोमवार को अगरतला मेडिकल कॉलेज में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई, जो कि लीवर की बीमारी से जूझ रहा था. वहीं सत्तर साल से अधिक के दो मरीजों ने भी सोमवार को जान गंवाई. 

अभी ये है राज्य का हाल - 

24 घंटे में आए कुल मामले  205
24 घंटे में कुल मौत 3
24 घंटे में ठीक हुए 118
कुल केस की संख्या 7424
कुल मौतों की संख्या 62
कुल ठीक होने वालों की संख्या 5404



कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


24 घंटे में कुल 118 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी, इनमें 96 साल की एक महिला भी शामिल रहीं. महिला को नौ दिन पहले अस्पताल में भर्ती करा गया था, सोमवार शाम को उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. त्रिपुरा में अबतक सवा 2 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं, राज्य का रिकवरी रेट 70 फीसदी को पार कर गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement