Advertisement

Omicron Lockdown: ओमिक्रॉन की लहर से सहमा ब्रिटेन, लग सकता है 2 हफ्तों का लॉकडाउन

UK omicron lockdown: इस समय लॉकडाउन के नियम तय किए जा रहे हैं. इसमें ऑफिस के काम को छोड़कर किसी भी तरह की इनडोर मीटिंग की मंजूरी नहीं रहेगी, रेस्टोरेंट को भी आउटडोर सर्विस तक ही सीमित कर दिया जाएगा.

यूके में लग सकता है लॉकडाउन यूके में लग सकता है लॉकडाउन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • ओमिक्रॉन खतरे के बीच यूके में लग सकता है लॉकडाउन
  • क्रिसमस के बाद दो हफ्ते का हो सकता है लॉकडाउन

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने तेजी से पैर पसार लिए हैं. हालात हर बीतते दिन के साथ वहां बिगड़ते जा रहे हैं. अब खबर है कि स्थिति को काबू में करने के लिए सरकार दो हफ्तों का लॉकडाउन भी लगा सकती है. क्रिसमस के बाद सरकार अपने स्तर पर कुछ बड़े और कड़े फैसले ले सकती है.

यूके में लगा दिया जाएगा लॉकडाउन?

Advertisement

टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस समय लॉकडाउन के नियम तय किए जा रहे हैं. इसमें ऑफिस के काम को छोड़कर किसी भी तरह की इनडोर मीटिंग की मंजूरी नहीं रहेगी, रेस्टोरेंट को भी आउटडोर सर्विस तक ही सीमित कर दिया जाएगा. इस सब के अलावा पीएम बोरिस जॉनसन के पास एक प्लान सी भी मौजूद है. द फाइनेशियल टाइम्स ने बताया है कि इस प्लान सी में कई तरह के सुझाव दिए गए हैं. इसमें हल्के प्रतिबंध से लेकर लॉकडाउन तक की बात कही गई है. 

अब क्योंकि ब्रिटेन में रोज कोरोना रिकॉर्ड टूट रहे हैं, ऐसे में अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब इसे काबू में करने के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे. ब्रिटिश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह से लीक हुए ब्योरे को देख साफ समझा जा सकता है कि आने वाले समय में सरकार बड़े कदम उठाने जा रही है. ये कदम लॉकडाउन और कई दूसरे प्रतिबंधों की ओर इशारा कर रहे हैं.

Advertisement

एक दिन में 10 हजार ओमिक्रॉन पॉजिटिव

ये सब फैसले तब लिए जा रहे हैं जब ब्रिटेन में लगातार कोरोना के नए रिकॉर्ड स्थापित हो रहे हैं. शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना के 90,418 मामले सामने आए हैं. चिंता की बात ये है कि इन आंकड़ों में 10 हजार मामले ओमिक्रॉन के है. ऐसे में यूके के लिए डेल्टा के बाद अब ओमिक्रॉन भी बड़ी चुनौती बन गया है.

ब्रिटेन के अलावा अमेरिका में भी मामलों में इजाफा देखने को मिला है. वहां पर संक्रमित मरीजों के अलावा मौत के आंकड़े में भी उछाल दर्ज हुआ है. रोज 1200 के करीब लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. WHO ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन के मामले हर डेढ़ से तीन दिन में डबल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement