Advertisement

अब अनलॉक की चर्चा, MP के 5 जिलों में आज से ढील, हरियाणा में ऑड-ईवन फॉर्मूले से खुलेंगी दुकानें

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन है, लेकिन अब अनलॉक की चर्चा भी तेज हो गई है. एमपी के पांच जिलों में सोमवार से ही ढील मिलने लगी है. वहीं, हरियाणा में ऑड-ईवन फॉर्मूले से दुकानें खोलने की तैयारी है.

1 जून से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. (फाइल फोटो-PTI) 1 जून से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • महाराष्ट्र में जहां संक्रमण कम वहां ढील देने की तैयारी
  • राजस्थान में 1 जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन लगे हुए महीनेभर से ज्यादा का समय बीत चुका है और अब इसके अच्छे नतीजे भी आने लगे हैं. देश में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. लेकिन सरकारें अब भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं. कोई भी राज्य एकदम से अनलॉक करने के पक्ष में नहीं है. हर सरकार धीरे-धीरे ही अनलॉक करना चाहती है. आइए जानते हैं आपके राज्य में कब से और कैसे ढील मिलनी शुरू हो सकती है?

Advertisement

दिल्लीः सीएम केजरीवाल ने बताया है कि 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि एकदम से अनलॉक नहीं किया जाएगा. धीरे-धीरे ही अनलॉक किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने अभी अनलॉक को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

महाराष्ट्रः यहां चार चरणों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. पहले चरण में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुलने की अनुमति मिल सकती है. दूसरे चरण में एक दिन छोड़कर पूरे दिन दुकान खुलने की इजाजत मिल सकती है. तीसरे चरण में 50% कैपेसिटी के साथ होटल, बार, रेस्टोरेंट खोले जा सकते हैं और चौथे चरण में लोकल ट्रेन और धार्मिक स्थल को खोलने की इजाजत मिल सकती है.

कोरोनाः दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में लॉकडाउन बढ़ा, जानें आपके राज्य में कब तक रहेंगी पाबंदियां?

Advertisement

राजस्थानः 8 जून तक लॉकडाउन है. लेकिन 1 जून से कमर्शियल एक्टिविटीज में राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके बाद धीरे-धीरे ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि, 30 जून तक सार्वजनिक तौर पर शादियां नहीं होगी. कोर्ट मैरिज ही होगी, उसमें भी 11 लोग ही शामिल होंगे. साथ ही किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे.

हरियाणाः सोमवार से यहां थोड़ी ढील मिलनी शुरू हो गई है. बाजारों में ऑड-ईवन आधार पर दुकानें खोलने की इजाजत है. ऑड नंबर की दुकानें ऑड तारीखें (1,3,5...) को खुल सकती हैं, वहीं ईवन नंबर की दुकानें ईवन तारीखों (2,4,6...) पर खुल सकती हैं. हालांकि, मॉल खोलने की इजाजत नहीं है.

मध्य प्रदेशः यहां भी 5 जिलों के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड में कोरोना कर्फ्यू में कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट दी गई है. ये वो जिले हैं जहां संक्रमण दर 5% से कम है. अगर 31 मई तक बाकी जिलों में भी सुधार होता है तो 1 जून से वहां भी कुछ राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement