Advertisement

आगरा जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदी की मौत, अब तक जिले में 21 लोगों की गई जान

उत्तर प्रदेश के आगरा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई है. शख्स का इलाज चल रहा था. जेल अधीक्षक ने मौत की पुष्टि की है.

आगरा यूपी का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर (तस्वीर-PTI) आगरा यूपी का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर (तस्वीर-PTI)
कुमार अभिषेक
  • आगरा,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

  • आगरा में नहीं थम रहे संक्रमण के केस
  • अब तक 21 की मौत, 455 लोग संक्रमित
उत्तर प्रदेश का आगरा जिला कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोविड-19 की चपेट में आकर आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई.

कैदी को एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था. शनिवार दोपहर शख्स की मौत हो गई. कैदी की पहचान वीरेंद्र के तौर पर हुई है. कैदी की उम्र 60 वर्ष के करीब थी. जेल अधीक्षक ने मौत की पुष्टि की है.

Advertisement

कैदी के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. आगरा में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 455 हो गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जिले में 21 लोगों की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आकर हो गई है. यह आंकड़ा दूसरे जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है. आगरा में लॉकडाउन का पालन बेहद सख्ती से हो रहा है.

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,373 पार

शनिवार को कुल 163 लोग यूपी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,373 हो गई है. अब तक कुल 74 लोगों की कोविड-19 महामारी ने जान ले ली है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

1499 लोग कोरोना से ठीक

कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,499 है. बीते 24 घंटों में 112 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के एक्टिव केस 1800 हैं. आगरा सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. वहीं कानपुर में 235, मेरठ में 144, नोएडा में 103 और राजधानी लखनऊ में कुल 70 एक्टिव केस हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement