Advertisement

कोरोनाः दिल्ली के बाद यूपी में भी घटे केस, 24 घंटे में 21331 पॉजिटिव

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण अब कम हो रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी नए आने वालों केसों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ा है. 

दिल्ली के बाद यूपी में भी घटे केस दिल्ली के बाद यूपी में भी घटे केस
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ ,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • मेरठ में 2,269 नए केस आए सामने 
  • पिछले 24 घंटे में 278 ने गंवाई जान
  • सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 21 हजार 331 नए केस सामने आए हैं, वहीं संक्रमण की वजह से 278 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. राहत की खबर ये है कि इन 24 घंटों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. 

राज्य में वर्तमान की बात करें तो कुल एक्टिव केसों की संख्या 225271 है. पिछले 24 घंटों में राज्य में आए कुल 21 हजार 331 केसों में सर्वाधिक मामले मेरठ से हैं. मेरठ में 2,269 नए केस सामने आए हैं, वहीं राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1274 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते दिनों की अपेक्षा कम हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से यूपी में कुल 278 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें से लखनऊ से 26, कानपुर से 30 लोगों की मरने की जानकारी है. 

Advertisement

सीएम योगी ने किया ट्वीट 
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का जीवन हमारे लिए कीमती है. इसलिए कोरोना काल में प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतें. सावधानी ही बचाव है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement