Advertisement

हापुड़: कोविड अस्पतालों में मुफ्त काढ़ा बांट रहा प्रशासन, इम्युनिटी बढ़ाने पर जोर

SDM अरविंद द्विवेदी का कहना है कि जनपद में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की भयावह स्थिति हो गई थी जिसे दवाइयों के माध्यम से कुछ हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों सहित अन्य व्यक्तियों की इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए यह आयुर्वेदिक काढ़ा बहुत आवश्यक है. हम सभी को यह प्रयोग करना चाहिए.

aajtak.in
  • हापुड़,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • रिकवरी के लिए दवाइयों के साथ- साथ आयुर्वेदिक काढ़ा के प्रयोग पर जोर
  • कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा
  • इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए यह आयुर्वेदिक काढ़ा बहुत आवश्यक

यूपी के हापुड़ में जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्द रिकवरी के लिए दवाइयों के साथ-साथ आयुर्वेदिक काढ़ा के प्रयोग पर जोर दिया है. हापुड़ के धौलाना एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने वाली एक कंपनी के सहयोग से जनपद के कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा मुहैया कराया है

SDM अरविंद द्विवेदी का कहना है कि जनपद में पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की भयावह स्थिति हो गई थी जिसे दवाइयों के माध्यम से कुछ हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों सहित अन्य व्यक्तियों की इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए यह आयुर्वेदिक काढ़ा बहुत आवश्यक है. हम सभी को यह प्रयोग करना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के माध्यम से बनता है. हापुड़ जिला प्रशासन ने कंपनी के सहयोग से सभी कोविड अस्पतालों में काढ़ा का निःशुल्क वितरण किया है.

रामा कोविड हॉस्पिटल की ग्रुप हेड शिवानी का कहना है कि दवाइयों के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक किया जा रहा है लेकिन यह जो आयुर्वेदिक काढ़ा है, इसका प्रयोग हम लोगों की इम्यून पावर बढ़ाने में बहुत मदद करेगा. इससे कोरोना संक्रमण की कोई भी लहर आती है तो हम उससे बच सकते हैं. 

काढ़ा बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर गुरदीप सिंह का कहना है कि हमारी कंपनी का काढ़ा आयुष मंत्रालय द्वारा अप्रूव है और हम इस संक्रमण काल में लोगों की मदद करना चाहते हैं. इसमें हापुड़ जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड के अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों और अन्य लोगों के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं. काढ़े के प्रयोग से सभी मरीजों सहित अन्य लोगों की इम्यून पावर मजबूत बन सके और हम कोरोना जैसी भयानक बीमारियों के संक्रमण से बच सकें.

Advertisement

पिछले दिनों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हुए जनहानि को देखते हुए हापुड़ जिला प्रशासन ने संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए जनपद में हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में जनपद के अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था ठीक की जा रही है और इसके साथ ही काढ़ा बनाने वाली एक निजी कंपनी के सहयोग से कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों, डॉक्टर्स और अन्य व्यक्तियों के लिए काढ़े का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement