
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जेल में बंद कैदियों के बीच संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बलिया और झांसी जैसे जिलों में सैकड़ों की संख्या में कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके मद्देनजर योगी सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं.
अब नए बंदियों को सीधे जिला कारागार में नहीं बंद किया जाएगा. जेल आने वाले नए कैदियों का पहले कोरोना टेस्ट होगा. कोरोना रिपोर्ट आने तक नए बंदियों को अस्थाई जेल में रखा जाएगा. सभी जिलों में अस्थाई जेल बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 14 दिन तक अस्थाई जेल में रखने के निर्देश दिए गए हैं. 14 दिन अस्थाई जेल में रहने के बाद ही नए कैदी जिला जेल में भेजे जाएंगे. वहीं,कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कैदियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए हैं.
यूपी: बलिया में 227 कैदी कोरोना पॉजिटिव, तीन बैरक को बनाया आइसोलेशन वार्ड
इस बाबत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से सभी जिलाधिकारियों और जेल विभाग को निर्देश जारी कर दिया गया है. इधर, राज्य में पिछले 24 घंटों में 3490 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि इस खतरनाक महामारी से अब तक 1497 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू हो गई है. अब तक प्रदेश में 5006 लोगों को होम आइसोलेशन में अनुमति दी गई है. अब तक सर्विलांस से 37521 इलाकों में 1,40,14,542 घरों का सर्विलांस किया गया है.