Advertisement

यूपी: CM योगी से शराब दुकानें खोलने की मांग, हर दिन 100 करोड़ के नुकसान का दावा

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि शराब दुकानें नहीं खुलने से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. वहीं, प्रतिदिन 100 करोड़ का नुकसान हो रहा है. एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या के मुताबिक, प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले से करोना महामारी में घोषित कर्फ्यू से शराब की दुकानें बंद हैं. 

शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई) शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • शराब कारोबारियों ने CM योगी को लिखा पत्र
  • शराब की दुकानें खोलने की मांग

यूपी में लॉकडाउन के चलते सिर्फ इमरजेंसी सर्विस की इजाजत है. लेकिन इस बीच लखनऊ में शराब कारोबारियों ने लॉकडाउन और कर्फ्यू के बावजूद शराब की दुकानें खोलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. शराब कारोबारियों ने रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का हवाला देकर दुकानें खोलने की इजाजत देने की अपील की है. 

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि शराब दुकानें नहीं खुलने से सैकड़ों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. वहीं, प्रतिदिन 100 करोड़ का नुकसान हो रहा है. एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या के मुताबिक, प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले से करोना महामारी में घोषित कर्फ्यू से शराब की दुकानें बंद हैं. 

Advertisement

मौर्या ने कहा कि हालांकि, शराब की दुकानें बंद करने का शासनादेश में कोई उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइसेंस धारकों को दुकान बंद करने का कोई आदेश मिला है. उन्होंने कहा कि इससे शराब लाइसेंस धारकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसीलिए पूरे प्रदेश से शराब कारोबारी दुकानें खोलने की मांग सरकार से कर रहे हैं. 

एसोसिएशन के महामंत्री ने कहा कि यूपी में रोजाना 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है और शराब की दुकानें बंद होने से निर्धारित मासिक कोटा और लाइसेंस फीस की चिंता भी सता रही है. इसके चलते यूपी के सीएम, आबकारी सचिव तथा आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर शराब की दुकानें खोलने की मांग रखी गई है

गौरतलब है कि यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला अभी सरकार ने नहीं किया है, लेकिन कोरोना संकट के चलते धीरे-धीरे कदम उसी दिशा में बढ़ते नजर आ रहे हैं. बीते दिन ही योगी सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ा दिया है. योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ाया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement