Advertisement

कोरोना के दौर में कहीं आप भी तो सोशल मीडिया पर नहीं कर रहे कॉपी-पेस्ट? हो जाएं सावधान

देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट बढ़ने लगी है. ऐसे ही फर्जी पोस्ट से लोगों में डर का माहौल भी हो रहा है. इससे बचने के लिए यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दिए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • 24x7 सोशल मीडिया को मॉनिटर करने के आदेश
  • अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी

देश में एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ इसकी आड़ में सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट और फर्जी न्यूज डालकर डर का माहौल बनाया जा रहा है. हाल ही में देखने में आया है कि कुछ यूजर सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट कॉपी-पेस्ट कर रहे हैं, जिससे ना सिर्फ फर्जी खबरें फैल रही हैं, बल्कि डर का माहौल भी बन रहा है. इसी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश ने सोशल मीडिया पोस्ट को 24x7 मॉनिटर करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, एक तरफ कुछ लोग जहां ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भागा दौड़ी कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं सोशल मीडिया के जरिए डर का माहौल बना रहे हैं. ऐसे ही कई फर्जी पोस्ट यूपी पुलिस की नजर में आए. इसके बाद उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सायबर सेल को 24x7 एक्टिव रहने के आदेश दिए हैं.

उन्होंने आदेश जारी कर कहा, "कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच में कई फर्जी पोस्ट या एक ही प्रकार के कंटेंट को कॉपी-पेस्ट करके लोगों के बीच अफवाहें फैलाई जा रही हैं. वर्तमान में इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ ना सिर्फ कड़ा एक्शन लिया जाए, बल्कि ऐसी अफवाहों और फर्जी पोस्ट का सोशल मीडिया पर पुलिस खंडन भी करे."

एडीजी ने सभी को आदेश दिया है कि सभी लोग 24x7 लगातार सोशल सेल को एक्टिव रखें और दोषियों के खिलाफ एक्शन लें. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाना की मौत हो गई थी. उन्हीने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. पुलिस की छानबीन में पाया गया कि स्वाति मालीवाल के मैसेज को ही कॉपी-पेस्ट करके हूबहू कई ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया जा रहा था. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के मामले में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है. नोएडा पुलिस ने कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में एफआईआर भी दर्ज की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement