Advertisement

कोरोनाः डोनाल्ड ट्रंप ने WHO पर फिर साधा निशाना- बताया कई मामलों में गलत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जनवरी को एक बयान दिया कि कोरोना वायरस का मानव-से-मानव में संक्रमण नहीं होता है, जबकि संक्रमण होता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर फिर निशाना साधा (फोटो-PTI) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर फिर निशाना साधा (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

  • ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को कई मायनों में बताया गलत
  • 'चीन से आने वाली उड़ानें रोकने पर की मेरी आलोचना'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर फिर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के मानव-से-मानव में संक्रमण को लेकर गलत बयान दिया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'डब्ल्यूएचओ ने 14 जनवरी को एक बयान दिया कि कोरोना वायरस का मानव-से-मानव में संक्रमण नहीं होता है, जबकि संक्रमण होता है. उन्होंने मेरी कड़ी आलोचना की जब मैंने कहा कि हम चीन से आने वाली उड़ानों को बंद करने जा रहे हैं. कई मायनों में, वे गलत थे.'

Advertisement

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन को आड़े हाथों ले चुके हैं. उन्होंने डब्ल्यूएचओ पर चीन पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर धन मिलता है. मैंने यात्रा पर बैन लगाया तो वो मुझसे असहमत थे और उन्होंने (डब्ल्यूएचओ) ने मेरी आलोचना की. वे बहुत सारी चीजों के बारे में गलत थे. ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है. हम डब्ल्यूएचओ के लिए खर्च किए जाने वाली धन राशि पर रोक लगाने जा रहे हैं.'

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन पर बड़ी रोक लगाने जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के इस निकाय के फंडिंग का बड़ा स्रोत अमेरिका है. 'अमेरिका पहले' का नारा देने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च किए जाने वाले धन पर रोक लगाने जा रहे हैं.' ट्रंप पहले भी संयुक्त राष्ट्र के तहत काम करने वाली एजेंसियों को निशाने पर ले चुके हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि डब्ल्यूएचओ के लिए खर्च किए जाने वाले कितने पैसे पर रोक लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: "मैं यह नहीं कह रहा कि मैं यह करने जा रहा हूं." उन्होंने कहा, 'हम फंडिंग खत्म करने पर विचार करेंगे.' डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक डब्ल्यूएचओ "चीन की ओर बहुत पक्षपाती प्रतीत होता है. यह सही नहीं है."

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन से आने वाले विमानों पर रोक लगाने का जिक्र करते हुए ट्रंप ने पूछा कि डब्ल्यूएचओ ने "इस तरह की दोषपूर्ण सिफारिश क्यों की है." डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रैवल बैन लगाने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'सौभाग्य से मैंने चीन से अपनी सीमाएं जल्द खोलने की उनकी सलाह को खारिज कर दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement